Sanjeeda Shaikh On Being Jobless: टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) काफी सु्र्खियों में हैं. नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Daimond Bazaar) में संजीदा शेख ने वहीदा (Waheeda) का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूट रही हैं. इस किरदार में संजीदा शेख ने अपने शानदार अभिनय से सबके होश उड़ा दिए. मल्लिकाजान की बहन और धोखा खाई हुई तवायफ के रोल में संजीदा ने बेहतरीन काम किया है. इस रोल के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही हैं. संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के बाद संजीदा काफी खुश हैं. हालांकि, इससे पहले एक्ट्रेस लंबे समय से बेरोजगार थीं.
खूबसूरती की वजह से हुईं रिजेक्ट
एक इंटरव्यू में संजीदा शेख ने काम न मिलने पर शॉकिंग खुलासा किया है. हालांकि, वो छोटे पर्दे पर कई हिट टीवी शोज दे चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अच्छे रोल्स नहीं मिल रहे थे. वो पिछले कई साल से घर पर ही बैठी थीं. इसकी वजह उनकी खूबसूरती थी. एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्हें कई बार सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया जाता था क्योंकि वह बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं. कई बार वो ऑडिशन देने जाती तो यह कहकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था कि उन्हें यह रोल नहीं मिल सकता है क्योंकि वह बहुत ज्यादा सुंदर दिखती हैं.
गोरे रंग की वजह से मिले रिजेक्शन
संजीदा शेख ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अपने खूबसूरत दिखने को लेकर काफी इन्सिक्योरिटी हैं. फिल्म मेकर्स ने उन्हें कई बार गोरे रंग और ज्यादा खूबसूरत दिखने की वजह से रिजेक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपनी सुंदरता को लेकर इनसिक्योर हूं क्योंकि इसकी वजह से कई बार मुझे अच्छे रोल्स नहीं मिले. बहुत बार मेकर्स ने मुझे इसको लेकर रिजेक्ट किया है. ”
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं संजीदा शेख
बता दें कि, संजीदा शेख टीवी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर क्या होगा निम्मो का, एख हसीना थी, लव का है इंतजार जैसे हिट शोज दिए हैं. वहीं टीवी एक्टर आमिर अली के साथ शादी को लेकर वो काफी चर्चा में रही थीं. हालांकि, अब दोनों का तलाक हो गया है.