गुजरात पर कहर बनकर टूटे खलील अहमद, तोड़ा शमी-सिराज का रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने 84 रन ठोक रचा इतिहास

आईपीएल 2022 का 10वां मैच गुजरात टाइटंस व दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. मैच में दिल्ली के कप्तान पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत खराब रही.

पहले ओवर में मुस्तफिजुर ने मैथ्यू वेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया. पावरप्ले के खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस ने एक विकेट गंवाकर 44 रन बनाये. विजय शंकर ने कुलदीप की गेंद पर आउट होने से पहले 20 गेंदों पर 13 रन बनाये.

13वें ओवर में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक जड़ा. कप्तान हार्दिक पांड्या 27 गेंदों पर 31 रन बनाकर खलील के द्वारा आउट हुए. शुभमन गिल ने इस दौरान आईपीएल इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. शुभमन 46 गेंदों पर 84 रन की बेहतरीन पारी खेली.

खलील ने इसके बाद गिल को पवेलियन की राह दिखाई. खलील ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट हासिल किये. खलील ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी-सिराज (3-3 विकेट) को पीछे छोड़ा.

आपको बता दें गुजरात ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था, वहीं, दिल्ली ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी. गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया.

Leave a Comment