जब आमिर खान के एक बयान से मचा ब’वा’ल, लोगों ने मारे थे 53 लाख थप्पड़! जानिए पूरा मामला

आमिर खान के करोड़ो चाहने वाले हैं जो उनपर खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन एक वर्ग है जो मिस्टर  परफेक्शनिस्ट को पसंद नहीं करता है। दरअसल, एक बार आमिर खान ने एक विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने साल 2017 में एक बयान देते हुए कहा था कि वर्तमान माहौल में उनकी पत्नी को अपने बच्चे के लिए भय लगता है। उन्होंने कहा था, ‘किरण और मैंने अपनी पूरी जिंदगी भारत में गुजारी है। पहली बार उसने कहा कि क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए… उसे अपने बच्चे के लिए भय है, उसे भय है कि हमारे आसपास माहौल कैसा होगा।’

आमिर खान को थप्पड़ मारने के लिए शुरू किया गया वेबसाइट

इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा था। इसी गुस्से को हवा देते हुए एक शख्स ने लोगों को एक ऐसा मौका दिया था, जिसके बाद वे आमिर को थप्पड़ मार के अपना गुस्सा शांत कर सकते थे। उस शख्स ने ने slapamir.com नाम की वेबसाइट की शुरुआत की थी। जिस पर आमिर की तस्वीरों पर थप्पड़ मारने का ऑप्शन दिया गया। जिसके बाद लोग उस वेबसाइट पर जाकर आमिर खान की तस्वीरों को खूब थप्पड़ मारे। यहां तक की देश भर में उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए। जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेबसाइट को  ‘मायामी ऐड स्कूल’ के स्टूडेंट ने बनाया था, जो लोगों को इस वेबसाइट के जरिए आमिर पर गुस्सा उतारने का मौका दे रहा था। सबसे पहले थप्पड़ मारने की शुरूआत पंजाब शिव सेना अध्यक्ष राजीव टंडन ने किया और आमिर को उनके बयान के लिए खूब लताड़ भी लगाई। इस वेबसाइट पर उसवक्त आमिर की तस्वीर पर लगभग 53 लाख थप्पड़ मारे जा चुके थे।

आमिर खान के सपोर्ट में भी आए लोग

वहीं, आमिर को सपोर्ट करने वालों ने भी www.kissaamir.com नाम की वेबसाइट भी शुरू कर दी गई थी। हालांकि आमिर ने अपने दिए गए बयान को लेकर कहा था कि उनका बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। तो उनकी और न ही उनकी पत्नी किरण राव की देश छोड़ने की कोई मंशा है।

Leave a Comment