जब जूही चावला को सुनने पड़े ताने, लोग बोलते- पैसों के लिए बूढ़े से कर ली शादी November 28, 2023 by newszebra Juhi Chawla Birthday: जूही चावला 90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्री रही हैं। 56 साल की हो चुकीं जूही अभी भीफिल्में कर रही हैं। 1988 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने के कुछ साल बाद ही जूही चावला ने जय मेहता (Jay Mehta) से शादी रचा ली थी। जय मेहता (Juhi Chawla Husband) से शादी के बाद जूही चावला को खूब ताने सुनने को मिले थे।जूही चावला के पति जय मेहता उनसे महज 6 साल बड़े हैं। हालांकि देखने में वह काफी बड़े लगते हैं।जूही ने गुपचुप तरीके से जय मेहता से शादी रचाई थी। जय मेहता की पहले भी शादी हो चुकी थी लेकिन उनकी पत्नी एक विमान दुर्घटना में चल बसी थीं।जब जय मेहता संग जूही चावला की तस्वीरें मीडिया में छपी तो लोगों ने उन्हें खूब भला-बुरा कहा। फैंस कहते थे कि जूही ने पैसों के लिये बूढ़े आदमी से शादी कर ली है। कुछ ने उन्हें पैसों का लालची भी बता दिया था।हालांकि जूही चावला ने अपने आलोचकों को हमेशा नजरअंदाज किया। जूही चावला जय मेहता के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं। इस कपल के दो बच्चे हैं। बता दें कि जय मेहता बड़े बिजनेसमैन हैं। वह मेहता ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं।Photos: Social Media