डुप्लेसिस ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी, 13 छक्कों के साथ मचा कोहराम, गेल-डीविलियर्स की बराबरी की

पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने शानदार पारी खेली. फाफ ने पंजाब के खिलाफ 57 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान फाफ ने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. इस पारी के साथ ही फाफ ने अपने नाम रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है.

फाफ डुप्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ 88 रन की पारी खेलकर आईपीएल में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले छठे विदेशी खिलाड़ी हैं. फाफ सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी आ गए हैं. फाफ आईपीएल में सबसे तेज 3 हजार बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

पारी में लगे 13 छक्के
आरसीबी की तरफ से पारी में 13 छक्के लगे. इस दौरान 7 छक्के अकेले डुप्लेसिस ने लगाए. उनके अलावा कोहली ने 41 रन और कार्तिक ने 32 रन की आतिशी पारी खेली. आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए.

आईपीएल में सबसे तेज 3 हजार पूरा करने वाले बल्लेबाज
75 : क्रिस गेल
80 : केएल राहुल
94 : फाफ डुप्लेसिस*
94 : डेविड वॉर्नर
103 : सुरेश रैना

आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन
5449 : डेविड वार्नर
5162 : एबी डेविलियर्स
4965 : क्रिस गेल
3874 : शेन वॉटसन
3271 : कीरोन पोलार्ड
3023 : फाफ डुप्लेसिस*

आईपीएल कप्तानी डेब्यू पर सर्वोच्च स्कोर
119 : संजू सैमसन
99 : मयंक अग्रवाल
93 : श्रेयस अय्यर
88 : फाफ डुप्लेसिस (आज)*
83 : कीरोन पोलार्ड
64 : आरोन फिंच

Leave a Comment