ड्रेस में कपड़ा तो बहुत था फिर भी जरूरी अंग दिखाने के बाज नहीं आई ये हसीना, ठनका दिया दिमाग

Akanksha Puri Braless Look: एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा पुरी अपनी बोल्डनेस को लेकर छाई रहती हैं। एक बार फिर से इसी कड़ी में अकांक्षा पुरी को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान आकांक्षा पुरी का सेक्सी लुक देख हर कोई दांतो तले अंगुलियां दबा रहा है।

आकांक्षा पुरी के इस लेटेस्ट लुक की बात करें तो हसीना इस दौरान रीविलिंग गाउन पहने दिखाई दे रही थी। ब्रालैस लुक में आकांक्षा पुरी ने डेयरिंग अंदाज में अपने कर्व्स और टोन्ड बॉडी की। आकांक्षा पुरी का ये लुक देखने के लिए फैंस उनका ये वीडियो बार बार प्ले कर रहे हैं।

 

 

एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देख फैंस तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, जहां कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो तमाम ऐसे भी जों उनके सेक्सी लुक को देख तंज कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, आपके आगे दीपिका भी कुछ नहीं।

अभिनेत्री के इस अवतार को देख एक नेटिजन ने लिखा, ‘आपका ये रूप देख राहुल गांधी आपके साथ फिर से यात्रा करेंगे’। वहीं एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ये देखकर पारस छाबड़ा अपना डिसीजन बदलना चाहते हैं।’ जबकि एक ने कमेंट किया ‘समंदर में नहाकर और भी नमकीन हो गई।’