तूफानी शतक से चूके शिवम दुबे, 17 छक्कों के साथ मचा कोहराम, उथप्पा ने भी मचाया गदर

आईपीएल 2022 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस दौरान शिवम दुब ने नाबाद 95 और रोबिन उथप्पा ने 88 रन की पारी खेली.

उथप्पा और दुबे की तूफानी पारी
आरसीबी के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ 17 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने. 7वें ओवर में 36 रन के स्कोर पर मोईन अली (3) रन आउट हो गए.

नम्बर चार बल्लेबाज पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुब ने सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनो बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 140 रन जोड़े. उथप्पा 88 के स्कोर पर हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. उन्होने इस दौरान 50 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 9 छक्के लगाए.

दूसरी तरफ शिवम दुबे अपने पहले शतक से महज 5 रन दूर रह गए. दुबे ने 46 गेंदों पर 206.52 के स्ट्राइकरेट से 95 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होने 5 चौके और 8 छक्के जड़े.

आरसीबी की तरफ से हसरंगा ने 3 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. एक विकेट हेजवुड को मिला. उन्होने 4 ओवर के कोटे में 33 रन खर्च किए. आकाश दीप सबसे महंगे गेंदबाज रहे उन्होने 4 ओवर में 58 रन लुटाए.

मैच में बने ये रिकॉर्ड
1- शिवम दुबे (95*) ने आईपीएल में अपना सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. वहीं 88 रन की पारी खेलने वाले उथप्पा का भी यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.
2- सीएसके ने अंतिम 10 ओवर में 156 रन जोड़े. आईपीएल इतिहास में यह 10-20 ओवर में सर्विधक रन बनाने का तीसरा रिकॉर्ड है. पहला आरसीबी (172) औऱ दूसरा पंजाब (162) के नाम है.
3- चेन्नई सुपरकिंग्स का यह 200वां मैच था. वह आरसीबी, केकेआर, पंजाब किंग्स, मुम्बई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के छठी टीम बन गई है.

Leave a Comment