दिलीप कुमार के जाने के बाद इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन गईं हैं सायरा बानो, पहली बार उनके बिना मनाएंगी जन्मदिन

हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा और दिवंगत

दिलीप कुमार साहब की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) का आज जन्मदिन है. 23 अगस्त 1944 को मसूरी, उत्तराखंड में जन्मी सायरा आज 77 साल की हो गई हैं. ‘जा-जा-जा मेरे बचपन कहीं जा के छुप नादां’- गीत गाते हुए सायरा बानो फिल्म जंगली के साथ पहली बार परदे पर आई थी. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वाली सायरा आज अकेली पड़ गई हैं.

Dilip Kumar Died at the age of 98 : Know about Dilip Kumar and Saira Banu  Love Story
दिलीप कुमार-सायरा बानो
सायरा ने दिलीप कुमार से 11 अक्टूबर 1966 में शादी की थी. जब यह शादी हुई तो सायरा 22 साल और दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे. दिलीप कुमार की बीमारी के वक़्त सायरा अकेला उनका ख्याल रखती थीं मगर एक दिन दिलीप साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 98 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया.

Dilip Kumar saira banu: 'मेरे सफेद होते बालों को तो देखो' सायरा बानो से  पीछा छुड़ाने दिलीप कुमार ने अपनाई थी ये ट्रिक, सच्चे प्रेमियों के आएगी काम  ये ...
दिलीप कुमार करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे मगर उनके जाने के बाद सायरा बानो को संभालना पड़ रहा है. Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार का नेट वर्थ 85 डॉलर मिलियन है. इंडियन करेंसी के हिसाब से उनके पास लगभग 627 करोड़ रुपए के आस पास की संपत्ति है.

दिलीप कुमार की दूसरी शादी से बुरी तरह टूट गईं थीं सायरा बानो, संभालना हो  गया था मुश्किल - Entertainment News: Amar Ujala
महान अभिनेता हिंदी फिल्म उद्योग में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1950 के दशक में अपनी फीस के रूप में 1 लाख रुपये लिए थे. सायरा बानो ने अपने खाली समय को सामाजिक सेवा में भी लगाया है.

साभार

Leave a Comment