धर्मेंद्र से इमरान हाश्मी तक, अपनी पत्नियों को कैमरे से छुपाकर रखते हैं ये अभिनेता, न० 3 की पत्नी लगती है हूर की परी

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी पत्नियां भी अकसर चर्चा में रहती हैं। वहीं धर्मेंद्र (Dharmendra) और सनी देओल (Sunny Deol) जैसे तमाम ऐसे बड़े कलाकार हैं जिनकी पत्नियों को फिल्मी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद है। ये लोग ना तो पति के साथ फिल्मी पार्टियों में नजर आती हैं और ना ही उनके सेट पर। आइए डालते हैं ऐसे ही चंद चर्चित सितारों और उनकी पत्नियों पर एक नजर:

धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। हेमा मालिनी उनकी दूसरी पत्नी हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। वह ना तो फिल्मी पार्टियों में जाती हैं औऱ ना ही मीडिया को इंटरव्यू देती हैं।

जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया रुंचाल को भी फिल्मी लाइमलाइट से दूरी ही पसंद है। प्रिया इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।

इमरान हाशमी की पत्नी परवीन शाहनी भी फिल्मी तड़क भड़क से दूर रहना पसंद करती हैं। वह घर पर रहकर परिवार की जिम्मेदारियां संभालती हैं।

प्रेरणा चोपड़ा शरमन जोशी की पत्नी हैं। प्रेरणा के पिता दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा हैं। इतने नामी परिवार से आने के बाद भी मिसेज शरमन जोशी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।

आर माधवन की पत्नी सरिता बिरजे एयर होस्टेस रही हैं। वह पति के साथ फिल्मी पार्टियों में ना के बराबर ही दिखती हैं।

सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेव हैं। बॉलीवुड के सबसे फेमस खान परिवार की बहू सीमा को भी लाइमलाइट से दूर परिवार के बीत रहना ही पसंद है।

सनी देओल की पत्नी पूजा देओल भी अपनी सास की तरह लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। देओल परिवार की बड़ी बहू होने के कारण वह घर पर ही फैमिली की जिम्मेदारियं संभालती हैं।

Leave a Comment