पहली पूरे कपड़े पहनकर सामने आईं उर्फी जावेद, ज्यादा कपड़ों में दिखी नाखुश, फैंस की जमकर तारीफ!

Urfi Javed Diwali Dress:  उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी आउटफिट से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. उन्होंने कभी तार तो कभी सिमकार्ड से बनी ड्रेस पहनकर लोगों को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. लेकिन दिवाली के मौके पर उर्फी जावेद पूरे कपड़ों में नजर आईं, जिसे देखकर फैंस को खुद की आंखों पर यकीन नहीं हुआ. उर्फी जावेद का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस मैरून कलर के ऑफ शॉल्डर अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. सूट के साथ एक्ट्रेस ने नेट का दुपट्टा कैरी किया हुआ है.

पूरे कपड़े में दिखीं उर्फी

इसके साथ ही इस आउटफिट के साथ उर्फी ने कानों में गोल्डन कलर के बड़े झुमके और माथे पर बड़ा-सा टीका लगाया हुआ है. उर्फी ने अपने बालों का जुड़ा बनाया हुआ है. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उर्फी के इस लुक की जहां कुछ लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को पूरे कपड़े पहने देखकर हैरान हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दिवाली पर कपड़े किसने दान दिए?’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जो मर्जी बोलो इसे, लेकिन है खुले दिल की.’

पूरे कपड़े पहनने की मिली सलाह

वहीं एक यूजर ने तो उर्फी जावेद को ठंड में पूरे कपड़े पहनने की सलाह दी. यूजर ने लिखा, ‘अब सर्दी आने वाली है बहन, अब ठंड में ऐसे कपड़े पहनोगी तो बिमार ही होगी. अपना और अपने शरीर का ध्यान रखो.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

उर्फी जावेद को हुआ टाइफाइड

बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद को टाइफाइड हो गया था, इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी. वीडियो में उर्फी कह रही हैं, ‘मुझे टाइफाइड हो गया था, मैं हॉस्पिटल में थी. अब पहले से थोड़ी ठीक हूं.’ गौरतलब है कि उर्फी जावेद करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी थीं. हालांकि शो के पहले हफ्ते में भी वह घर से बेघर हो गई थीं. हालांकि बिग बॉस के घर में रहते हुए एक्ट्रेस ने अपने अतरंगी आउटफिट से लोगों का खूब ध्यान खींचा था.

Leave a Comment