एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से इन दिनों एक्ट्रेसेस की बो’ल्ड और से’क्सी फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) से लेकर पूनम पांडे (Poonam Pandey) तक हद से ज्यादा बो’ल्ड होती नजर आ रही है। हाल ही में पूनम पांडे ने एक टॉ’पले’स फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज वायरल हो रही है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता (Megha Gupta) की कुछ प्रा’इ’वे’ट फोटोज सामने आई है, जिसमें वे बा’थरू’म में नहाती नजर आ रही है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि मेघा बाथटब में बैठी है नजर आ रही है। इतना ही नहीं बा’थरू’म में उनके साथ उनका डॉ’गी भी नजर आ रहा है। फोटो में देखा जा सकता है कि मेघा अपनी ब्रा हाथ में लिए लहरा रही है और वे टॉ’प’ले’स है। उनकी प्रा’इ’वे’ट फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग भ’ड़ा’स निकाल रहे है। बता दें कि कई पॉपुलर सीरियलों में काम करने वावी मेघा फिलहाल किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही है।
मेघा गुप्ता की प्रा’इ’वे’ट फोटो देख लोगों ने निकाली भड़ास
आपको बता दें कि मेघा गुप्ता ने ये फोटो कुछ समय इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, लेकिन ये अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग अपना खो बैठे हैं। हालांकि, कुछ को मेघा का बो’ल्ड अंदाज पसंद आया तो कुछ ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक ने लिखा- बेहद वाहियात फोटो है आपको शर्म आनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा- आप जैसी एक्ट्रेसेस ही आने वाली जनरेशन को बिगाड़ रही हैं। एक ने ताना मारते हुए लिखा- कुत्ते के साथ बाथरूम में कौन नहाता है भाई, इनके भी अलग ही शौक है। एक अन्य ने लिखा- काश डॉगी की जगह मैं वहां होता। इसी तरह कुछ ने मेघा को संस्कारों का पाठ भी पढ़ाया। वहीं, दूसरी ओर कुछ ने मेघा की बो’ल्डने’स की तारीफ भी की। एक ने कहा- आप बहुत हॉ’ट एंड से’क्सी लग रही है। बता दें कि मेघा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी बो’ल्ड और हॉ’ट फोटोज शेयर करती रहती है।
इन सीरियलों में किया मेघा गुप्ता के काम
37 साल की मेघा गुप्ता ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है। उन्होंने कुसुम, काव्यांजलि, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, ममता, सीआईडी, मैं तेरी पहचान हूं, परफैक्ट ब्राइड, आहत, गीत हुई सबसे पराई, ये है आशिकी जैसे कई सीरियलों में काम किया है। बता दें कि वे पिछले 4 साल से टीवी की दुनिया से गायब है। बात मेघा की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने दो शादियां की और दोनों ही पति से उनका तलाक हो चुका है। मेघा ने पहली शादी 2010 में फेम सिनेमा के ओनर आदित्य श्रॉफ से की थी। कपल 4 साल साथ रहा और 2014 में तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने 2016 में टीवी सीरियल एक था राजा एक थी रानी के एक्टर सिद्धांत कार्णिक से शादी थी। ये शादी भी 4 साल चली और कपल ने 2020 में तलाक ले किया। मेघा की दो बहने अदिति और आम्रपाली गुप्ता भी टीवी एक्ट्रेस हैं।