बाबर आजम ने रचा इतिहास, कोहली का एक और रिकॉर्ड किया ध्वस्त, टूटा धोनी व गेल का विश्व रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में खेला गया तीसरा और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही मेजबानों ने श्रृंखला 3-0 से अपने नाम भी कर ली। संक्षिप्त स्कोर की बात करे तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

जिसके बाद कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की 64 रनों की पारी के दम पर विंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की 158 रनों की शतकीय साझेदारी के दम पर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।

बाबर आजम ने 79 और मोहम्मद रिजवान ने 87 रन बनाए। बाबर आजम ने इसके साथ ही बतौर कप्तान एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बाबर बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी 20 मैच जीतने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गये हैं।

वहीं बाबर आजम ने एक कैलंडर वर्ष में सर्वाधिक बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वही बाबर ने एक कैलेंडर वर्ष में बतौर कप्तान सर्वाधिक टी 20 मैच जीतने के मामले में धोनी और सरफराज को पीछे छोड़ा|

वहीं मैच में 87 रनों की इस पारी के बलबूते मोहम्मद रिजवान टी-20 में एक कैलंडर ईयर में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज भी बन गए। रिजवान ने 44 टी 20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गेल को पछाड़ा|

Leave a Comment