बेहद आलीशान है सलमान खान का पनवेल वाला फार्म हाउस, चारों तरफ फैली है हरियाली

सुपरस्टार सलमान खान एक लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। वे लगभग तीन दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। सलमान को केवल उनकी लग्जीरियस लाइफ के लिए नहीं बल्कि परिवार और दोस्तों के लिए उनके प्यार के लिए भी जाना जाता है। सलमान खान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं तो वहीं सलमान अक्सर अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में समय बिताते हुए देखे जाते हैं। हाल ही में लॉक डाउन के दौरान में सलमान खान ने पनवेल स्थित फार्म हाउस में लंबा वक्त बिताया था। इस फार्म हाउस में जहां हर आराम की सुख-सुविधा मौजूद हैं तो वहीं चारों ओर दूर तक हरियाली भी फैली हुई है।

सलमान खानबहन अर्पिता के नाम पर है फार्म हाउस-
सलमान खान अपनी बहन के बेहद करीब हैं। उनके पनवेल वाले फार्म हाउस का नाम भी बहन अर्पिता के नाम पर है। ये फार्म हाउस सलमान की पसंदीदा जगहों में से एक है। पनवेल फार्म हाउस में सलमान ने लॉकडाउन के समय काफी वक्त बिताया था जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में सलमान खान खेती करते नजर आए थे। सलमान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थी।

पनवेल फार्म हाउस में बना है शानदार जिम-
सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस में शानदार जिम भी बना हुआ है, जिसमें वे वर्कआउट करते हैं। इस जिम में हर जरूरी इक्विपमेंट मौजूद है। लॉकडाउन के दौरान सलमान इसी जिम में वर्कआउट करते थे।

लग्जीरियस होने के साथ है प्राकृतिक सौंदर्य-
सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस में सुख-सुविधा की हर चीज तो मौजूद है ही इसके साथ ही यहां चारो और दूर तक हरियाली फैली हुई है। सलमान खान अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं ऐसे में लॉकडाउन के दौरान वे यहां पर साइकलिंग भी करते थे। सलमान खान का ये फार्म हाउस 150 एकड़ में फैला हुआ है।

Leave a Comment