आज पूरी दुनिया बड़े ही धूमधाम से नए साल के जश्न में डूबी हुई है. सभी एक दूसरे को नए साल की मुबारकबाद पेश कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर्स ने भी नए साल का जश्न मनाया और अपने फैंस को बधाई दी. वहीं गुजरा साल 2021 खत्म हो गया है.
2021 ने पूरी दुनिया को काफी निराश किया. इस साल भारत ने कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर का सामना किया. 2021 अपने साथ कुछ अच्छी चीजें लेकर जा रहा है तो कुछ बुरी यादें भी देकर जा रहा है. सभी उमीदें कर रहे हैं कि वर्ष 2022 अपने साथ नई खुशियां, नई उमंगे और नए सपनों के साथ आये.
टीम इंडिया के गेंदबाज शमी ने कहा कि नया साल आपके लिए और अधिक खुशियाँ, सफलता, प्यार और आशीर्वाद लेकर आए! नया साल 2022 की शुभकामनाएं. अश्विन ने कहा कि नया साल नई उम्मीदें! आप सभी को 2022 तक सुखी और समृद्ध बनाने की कामनाकी.
We hope everyone is blessed with joy and happiness this new year. We send you our love and positivity. ❤️ pic.twitter.com/ZI3DU0JD5m
— Virat Kohli (@imVkohli) January 1, 2022
वहीं पूर्व क्रिकेटर मुनाफ ने कहा कि Every Body on #NewYearsEve be like, I am a #partyanimal. See what I am doing Thnadi main Garmi ka Ehsas.
इरफान पठान ने कहा नया साल नई उम्मीदें लेकर आए, 2022 में आप सभी की नेक उम्मीदें पूरी हों.