मुम्बई इंडियंस से पैट कमिंस का रहता है 36 का आंकड़ा, पिछली तीन पारीयों के स्कोर देखकर चौंक जायेंगे

पैट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने मुम्बई को 5 विकेट से हरा दिया. मुम्बई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे. जिसके जवाब में केकेआर ने 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर की जीत के हीरो रहे पैट कमिंस ने 15 गेंदो पर 56 रन की आतिशी पारी खेली. कमिंस ने इस दौरान 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होने पारी के 16वें ओवर में तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए.

मुम्बई के खिलाफ दूसरा पचासा
पैट कमिंस का मुम्बई के खिलाफ आंकड़ा 36 का रहा है. पिछली तीन पारीयों में उनका यह दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होने पिछली सीजन में मुम्बई के खिलाफ 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए थे. वहीं इसी सीजन के पहले हाफ में उन्होने मुम्बई के खिलाफ मैच में 12 गेंदो पर 33 रन ठोके थे.वहीं इसी सीजन के पहले हाफ में उन्होने मुम्बई के खिलाफ मैच में 12 गेंदो पर 33 रन ठोके थे.

मुम्बई के खिलाफ पैट कमिंस की पिछली तीन पारीयां
33(12)
53*(36)
56*(15)

Leave a Comment