करीना कपूर बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में गिनी जाती है। आजकल सोशल मीडिया पर ये एक नई वजह को लेकर सुर्खियों में है।सुनने में आ रहा है कि करीना तीसरी बार मां बनने वाली है ।अपनी पर प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर ये सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी प्रेगनेंसी फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। वही आपको मालूम होगा कि करीना कपूर दो बच्चों की मॉम पहले से ही हैं। जिनका नाम तैमूर और जहांगीर रखा गया है। अब एक बार फिर से करीना की प्रेगनेंसी की खबरों से ये चर्चा का विषय बन गई है। करीना का फिल्मी करियर तो काफी शानदार रहा।वही फिल्मों के बाद अभिनेत्री सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव रहती है, तो चलिए जानते हैं कि क्या वाकई करीना प्रेग्नेंट है या फिर ये महज अफवाह है।
जब वी मेट की अभिनेत्री सच में है प्रेग्नेंट यह ये महज अफवाह है।
फिल्मी करियर के दौरान करीना के फिगर का हर कोई दीवाना था। इन्हें जीरो फिगर वाली अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है। लड़कियां फिगर के लिए अभिनेत्री को अपना आइडल मानती थी, लेकिन आज के समय में करीना का फिगर पूरी तरह से बिगड़ गया है।माना जाता है कि तैमूर के जन्म के दौरान करीना ने वेट को कम करने का बेहद प्रयास किय। और वो कुछ हद तक इसमें सफल भी रही ,लेकिन फिर दूसरे बेटे के जन्म के बाद करीना ने दोबारा से काफी वेट गेन कर लिया।करीना खाने -पीने की बेहद शौकीन है. यही वजह है कि उनसे वेट कंट्रोल कर पाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल का काम है।
क्या बेबो तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है ?
करीना कपूर की लेटेस्ट फोटो को हाल में ही जाने-माने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने कैमरे में दर्ज की है।इसमें करीना एक रेस्टोरेंट्स से निकलती हुई नजर आ रही है। इन्होंने गाउन पहना हुआ है।इनके साथ इनके पति भी दिखाई दे रहे। फोटो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीना ने अपने फिगर को काफी खराब कर लिया है, और लोग ये भी कयास लगा रहे करीना एक बार फिर से प्रेगनेंट है। लेकिन इसमें जरा भी सच्चाई नहीं, उन्होंने सिर्फ वेट गेन किया है।प्रेगनेंसी की अफवाह में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।
करीना की फोटो जैसे ही वायरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की।ये बड़ी तेजी से वायरल होने लगी।फैंस का इनकी फोटो पर अलग -अलग अंदाज में कमेंट आने शुरू हो गए। वही उनके इस लुक को देखकर लोगो ने बुरी तरह से ट्रोल भी किया ।एक सोशल मीडिया यूज़र का कहना था कि शायद ये तीसरी बार मां बनने वाली है।