इन दिनों ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) के साथ-साथ अपने एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. कुछ रिपोर्ट्स कहना है कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं. वहीं इस बारे में ऋतिक और सबा के करीबी दोस्त ने शादी से जुड़ी सच्चाई का खुलासा किया है.
ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ के साथ-साथ इन दिनों एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. काफी दिनों दोनों के बीच के रिश्तों की खबरे मीडिया जगत में छाई हुई हैं. कई बार सबा आजाद को ऋतिक रोशन के घर और उनके बच्चों के साथ हैंगआउट करते हुए भी स्पॉट किया गया. वहीं अब दोनों की शादी की खबरें और अफवाहें भी तेजी से वायरल हो रही हैं कि दोनों जल्द शादी करने जा रहे हैं.

इससे पहले दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही दोनों का नाम साथ में जोड़ा जा रहा है. हालांकि ऋतिक रोशन और सबा आजाद की और से अपने रिलेशनशिप या शादी को लेकर कोई बात या सफाई नहीं दी गई है, लेकिन दोनों के एक कॉमन दोस्त ने इस बारे में बात करते हुए खुलासा किया है. ऋतिक रोशन के दोस्त ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि ‘दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. ऋतिक के परिवार को भी सबा पसंद आई’.

