एंटरटेनमेंट डेस्क । करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी को 10 साल हो गए हैं। 16 अक्टूबर, 2012 में दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया था। करीना अपने लवर बॉय के प्रति इतनी दीवानगी थी कि उन्होंने खुद से 10 साल बड़े सैफ अली खान के साथ घर से भागने की भी तैयारी कर ली थी। इस बात का जिक्र बेबो ने अपने एक इंटरव्यु में किया था। करीना और सैफ ने अचानक शादी करने का फैसला नहीं किया, वे इससे पहले 5 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। देखें सैफीना की रील नहीं रियल लाइफ लव स्टोरी….
फिल्मी फैमिली होने की वजह सके करीना और सैफ की मुलाकात यूं तो बचपन से ही होती आई थी, लेकिन करीना जब जवान हुईं तो खुद से 10 साल बड़े और अमृता सिंह के पति की लग्जरी लाइफ स्टाइल ने उन्हें खासा इम्प्रेस किया था।
करीना कपूर इससे पहले शाहिद कपूर के साथ प्यार की पींगें बढ़ा रही थी, दोनों का एमएमएस भी लीक हो गया था। बावजूद इसके करीना को सैफ भा गए, ये मोहब्बत ओमकारा के दौरान पनपने लगी थी, वहीं टशन की शूटिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा ली ।
कपूर परिवार खासकर करीना की मां पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वे अपनी बेटियों के लिए धनी परिवार देखती रही हैं। वहीं सैफ की तो नवाबों में गिनती होती है। इस वजह से इस शादी को लेकर बहुत ज्यादा कोई खिलाफ में नहीं रहा।
वहीं करीना कपूर की मानें तो उन्होंने सैफ से शादी करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वे शादी के बाद कोई बंदिशें नहीं चाहती थी, वहीं सैफ अली खान को इससे कोई समस्या नहीं थी।
करीना और सैफ की डेटिंग की खबरें आती रहती थी, दोनों के अफेयर की खबरों ने किसी ने पुष्टि नहीं की थी। हालांकि लैक्मे फैशन वीक के दौरान करीना और सैफ पहली बार एक ही गाड़ी से आए थे। यहां से दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबर पर मुहर लग गई थी।
करीना और सैफ जब लिव इन में रह रहे थे तो उन्हें अपनी प्राइवेसी को लेकर टेंशन होती थी। वहीं दोनों ने अपने परिवारों से साफ – साफ कह दिया था कि यदि उनकी शादी मीडिया का सर्कस बनी तो वह घर से भाग जाएंगे।
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को लेकर मी़डिया में एक उत्सव सा माहौल था। इसे लेकर करीना ने बताया था कि मीडिया हमारी शादी के बारे में हर तरह की जानकारी जुटा रही थी। लेकिन हम प्राइवेसी चाहते थे। इसे लेकर हमने फैसला किया, हमने कोर्ट मैरिज की और घर जाकर मीडिया को जानकारी दी।
सैफ-करीना की शादी को सोशल मीडिया पर ल’व जि’हा’द बताया गया था। इस पर करीना का रिएक्शन भी सामने आया था । उन्होंने कहा था- मैं लव में यकीन करती हूं लव जि’हा’द में नहीं।