बॉलीवुड के सबसे फेवरिट कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा आए दिन साथ में स्पॉट होते हैं और उनका स्टाइलिश अंदाज फैंस का दिल चुरा ले जाता है। हाल ही में भी हसीना को एक पार्टी में जाते हुए देर रात देखा गया। इस दौरान उन्होंने खुद को इस तरह से स्टाइल किया था कि हर किसी की नजरें उनपर ही टिक गईं। 48 साल की इस बाला के हॉट लुक्स मिनटों में वायरल हो जाते हैं, क्योंकि वह हमेशा ही ग्लैमरस कपड़ों को कैरी करना पसंद करती हैं। इस बार भी बैकलेस ड्रेस में पहुंची मलाइका इतनी गॉर्जियस लग रही थीं कि उनके लुक से लोगों का ध्यान नहीं हट पा रहा था। बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ हसीना ने अपने हॉट लुक से इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी द्वारा रूसो ब्रदर्स के लिए की गई स्टार-स्टडिड पार्टी में पहुंची थीं। जहां कई सेलेब्स स्टाइलिश अंदाज में अपने हॉट लुक का जलवा दिखाते हुए नजर आए, मगर मलाइका के सेक्सी अवतार ने पूरी तरह से लाइमलाइट बटोर ली। हसीना ने पर्पल कलर की मिनी ड्रेस अपने लिए चुनी थी, जिसमें उनका फिगर पूरी तरह से हाईलाइट होता दिख रहा था।
मलाइका की इस ड्रेस के बेस को ब्लैक रखा गया था, जिस पर वॉयलेट शेड के रैक्टेंगुलर सीक्वेंस को जोड़ा गया था। बारीक धागों से आउटफिट पर इन सीक्वेंस की हैंड एंब्रॉइडरी की गई थी, जिसने ड्रेस को बहुत ही स्टाइलिश बना दिया था। सीक्वेंस के कारण ड्रेस में ब्लिंग इफेक्ट नजर आ रहा था, वहीं इसकी कट-आउट डिटेल इसमें ऊम्फ फेक्टर बढ़ाती दिख रही थी।
ड्रेस में वाइट स्कैवर नेकलाइन के साथ स्ट्रैप्स थी, जिस पर भी रैक्टेंगुलर सीक्वेंस को जोड़ा गया था। वहीं पीछे की तरफ ड्रेस को बैकलेस रखते हुए इसमें दो स्ट्रैप्स को जोड़ा गया था, जिसमें वह अपनी बैक फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। बैक पोर्शन पर कमर से लेकर हेमलाइन तक आउटफिट को ब्लैक फैब्रिक में ही रखा गया था। हसीना ने इस आउटफिट को शॉपिंग ब्रैंड THE ATTICO से पिक किया था। इस बॉडीकॉन ड्रेस में मलाइका अपना फिगर भी अच्छे से शो करती दिख रही थीं।
मलाइका ने इस ड्रेस के साथ अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए शिमरी प्वॉइंटेड हाई हील्स कैरी किए थे। हाथ में सिल्वर मिनी बैग लिया था। वहीं फेस पर हाईलाइटर के साथ हेवी फाउंडेशन, रोजी चीक्स, पीच लिप्स और खुले बालों के साथ राउंड-ऑफ किया था। अर्जुन कपूर ने अपनी लेडी लव से ट्यूनिंग करते हुए पर्पल एंड ब्लैक शेड की लॉन्ग शर्ट पहनी थी। जिसके साथ उन्होंने ग्रे ट्राउजर और ब्लैक कलर के कूल शूज पहने थे। स्टाइल बढ़ाने के लिए एक्टर ने गले में पेंडेंट चेन पहनी हुई थी और शर्ट के दो बटन खोल रखे थे।