Suhana Called Malaika Arora Younger Sister: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द एक नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट से डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म के खत्म होने के बाद टीम ने रैपअप पार्टी की जिसमें एक खूबसूरत बॉडी-कॉन ड्रेस में सुहाना बहुत खूबसूरत लगीं. सुहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके लिए उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है. सुहाना को इस वीडियो में उनकी चाल के लिए बहुत कुछ सुनाया जा रहा है और नेटिजेन्स ने तो उन्हें ‘मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन’ (Malaika Arora Younger Sister) बुलाया है. आइए इस बारे में और डिटेल में जानते हैं…
Suhana Khan पर ट्रोलर्स ने फिर साधा निशाना!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सुहाना 20 दिसंबर, 2022 को अपनी फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) की रैपअप पार्टी में एक बेहद टाइट और नूडल स्ट्रै’प ड्रेस में पहुंचीं. जहां सोशल मीडिया पर उनके लुक की काफी तारीफ की गई, एक दूसरी वजह से, वो फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. गाड़ी से उतरकर सुहाना जब छलक अंदर गई तो उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया.
इस बात पर बोले- Malaika की छोटी बहन हो क्या?
View this post on Instagram
दरअसल, पहले की तरह इस बार भी सुहाना को उनकी अजीब चाल के लिए ट्रोल किया जा रहा है. बॉलीवुड में कदम रखने वाली ये हसीना की अनकम्फर्टेबल वॉक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और ऐसा लग रहा था कि वो ड्रेस में कम्फर्टेबल नहीं थीं. उनकी वॉक को लोगों ने मलाइका से कम्पेयर किया और उन्हें मलाइका की छोटी बहन भी कहकर बुलाया.