बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले कई सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं। आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस के बाद तो वो नजर भी नहीं आ रहे थे। उन्होंने सोशल लाइफ से दूरी बना ली थी। बुधवार को उन्हें पहली बार स्पॉट किया गया। वो अपनी आने वाली फिल्म पठान (Pathan) के सेट्स पर पहुंचे। उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। अपने हीरो को देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
फैन क्लब के पेज पर शेयर शाहरुख की ये फोटोज वायरल हो रही हैं। तस्वीर में बॉलीवुड के ‘बादशाह’ खान को पीछे से देखा जा सकता है। ब्लैक टी- शर्ट, आंखों पर चश्मा और लंबे बालों को बन शेप हेयरस्टाइल दिए, शाहरुख अपने शूटिंग के लिए जाते नजर आए। उनके आसपास एक्टर के बॉडीगार्ड भी दिखाई दिए।
View this post on Instagram
शाहरुख खान आखिरी बार जीरो में आए थे नजर
बता दे कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में इनके साथ अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) नजर आईं थी। फिल्म के रिलीज हुए चार साल होने को आए हैं। अब पठान से शाहरुख अपना कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं। जॉन अब्राहम भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।
View this post on Instagram
शाहरुख खान बेटे को बचाने में जुटे थे
बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसे होने के दौरान शाहरुख खान ना तो मीडिया के सामने आए और ना ही सोशल लाइफ में दिखाई दिए। बेटे को जेल से निकालने और उन्हें फिर से नॉर्मल करने के लिए एक्टर ने पूरी तरह खुद को समर्पित कर दिया था। उन्होंने तमाम पर्व त्योहार भी मन्नत के अंदर ही रहकर मनाई। शाहरुख खान के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी किसी मंच पर दिखाई नहीं दी। लेकिन अब एक बार फिर से शाहरुख की जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही हैं।