बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर की शाम को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पास अस्पताल में एडमिट कराया गया। 47 साल के श्रेयस को अंधेरी पश्चिम के बेलेव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें एंजियोप्लास्टी दी गई। उन्होंने दिनभर अपनी अगली फिल्म ‘वेलकम टु द जंगल’ की शूटिंग की थी, इसके बाद उन्हें अटैक आ गया और वे बेहोश हो गए। हाल के वर्षों में कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं काफी बढ़ी हैं। श्रेयस से पहले भी कई सेलिब्रिटीज हैं जो 50 साल से कम उम्र में हार्ट अटैक का शिकार हो चुके हैं। चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में। (Photo Source: Shreyas Talpade/Facebook)

Sushmita Sen
47 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी हार्ट अटैक का शिकार हुई थीं। (Photo Source: @sushmitasen47/instagram)

Sunil Grover
पिछले साल फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर भी हार्ट अटैक का शिकार हुए थे। 45 साल की उम्र हार्ट अटैक आने की वजह से वह चार बाईपास सर्जरी से गुजरे थे। (Photo Source: Sunil Grover/Facebook)

Remo D’Souza
साल 2020 में मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को भी हार्ट अटैक आया था। उस समय उनकी उम्र 45 साल थी। इसके बाद कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी। (Photo Source: Remo D’Souza/Facebook)

Saif Ali Khan
साल 2007 में सैफ अली खान को हार्ट अटैक आया था। उस वक्त सैफ 36 साल के थे। उस समय एक्टर को आईसीयू में भर्ती कराया गया और ईसीजी से गुजरना पड़ा था। (Photo Source: @actorsaifalikhan/instagram)

Sidharth Shukla
साल 2021 में टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया था। (Photo Source: Sidharth Shukla/Facebook)

Puneeth Rajkumar
साल 2021 में कन्नड़ फिल्म एक्टर पुनीत राजकुमार का भी 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। (Photo Source: Puneeth Rajkumar/Facebook)