सलीम खान को मिल गई उनकी बहु, 17 साल छोटी एक्ट्रेस से निकाह करेंगे सलमान!

सलमान खान की शादी सालों से ही इंडस्ट्री बड़ा सवाल बनकर रहा है। सलमान की शादी मीडिया के लिए भी हॉट टॉपिक रहा है। सलमान के लगभग हर इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा ही जाता है जिस पर सलमान ने हर बार ही इंकार ही कर दिया है। सलमान ने अपनी जिंदगी के 56 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन अभी तक वे कुवारे ही है। हालांकि सलमान कभी सिंगल नहीं रहे।

सलमान 17 साल छोटी एक्ट्रेस से करेगे शादी

हमेशा ही सलमान के साथ किसी ना किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम जोड़ा गया। सलमान ऐश्वर्या राय, संगिता बिजलानी, कटरीना कैफ, यूलिया वंतूर समेत कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर्स की चर्चा में आ चुके हैं। लेकिन इस बार सलमान का नाम जिस एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है वह उनसे 17 साल छोटी हैै।

पिता सलीम को पसंद आ गई बहु

बताया जा रहा है कि हॉलीवुड की एक्ट्रेेस समांथा लॉकवुड और सलमान खान जल्द ही शादी करने वाले हैं। यही नहीं मीडिया में तो इस बात के भी चर्चे हो रहे हैं कि सलमान खान के घर वालों ने भी समांथा को अपनी बहु के रुप में पसंद कर लिया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान के पिता सलीम खान और समांथा लॉकवुड की साथ में तस्वीरे वायरल हो रही है। जिसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सलीम खान ने समांथा को अपने बहु के तौर पर पसंद कर लिया है।

एक्ट्रेस ने खुद शेयर की फोटो

असल में समांथा ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलीम खान के साथ फोटो शेयर किया है। हालांकि अभी सलमान खान या उनके परिवार में से किसी ने भी इस बात का जिक्र नहीं किया है कि समांथा और सलमान का क्या रिश्ता है। सलमान खान की शादी का जितना इंतजार उनके परिवार को है, उससे कई ज्यादा उनके फेंस भी उनकी शादी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टाइगर 3 की कर रहे शूटिंग

अभी भी सलमान के फेंस का यह इंतजार खत्म होगा या नहीं इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। हाल ही में सलमान खान टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से फ्री हुए हैं। सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करने में व्यस्त है। इसके अलावा सलमान के पास फिलहाल कई फिल्में हैं, जिसके लिए सलमान कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।

Leave a Comment