सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से सदमे में हिना खान, बोलीं- बहुत डर लग रहा है…

टीवी की जानी मानी ऐक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन से काफी सदमे में है।

हिना खान अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं। आपको बता दें कि हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला एक साथ ‘बिग बॉस’ सीजन 14 (Bigg Boss Season 14) में ‘तूफानी सीनियर्स’ के रूप में घर में एंट्री की थी। हिना खान कुछ महीने पहले ही अपने पिता को खो चुकी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताते हुए हिना ने कहा,’जिंदगी बेहद नाजुक और अनप्रेडिक्टेबल है। मुझे बहुत डर लग रहा है।’

हिना खान सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से काफी शॉक्ड में हैं
ऐक्टर के निधन पर हैरानी जताते हुए हिना खान लिखती हैं,’हमें लगता है कि हमने अपने मीठे या खट्टे अनुभवों के बाद जिंदगी को थोड़ा बेहतर तरीके से जीना सीखा है। लेकिन उसी वक्त जिंदगी पलटी मार देती है। जिंदगी हमेशा से अनप्रेडिक्टेबल होती है। हम सोचते कुछ हैं और हो कुछ और ही जाता है। सिद्धार्थ के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। सिद्धार्थ जहां कही भी हो उसकी शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।’

‘मुझे बिल्कुल अच्छा महसूस नहीं हो रहा है’
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताते हुए हिना खान ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। एक दूसरे ट्वीट में हिना खान लिखती हैं कि वह ठीक नहीं हैं बल्कि काफी ज्यादा डरी हुई हैं और इस खबर को पचाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं। हिना ने लिखा,’पिछले अनुभवों के बाद मैं अपने प्यारे दोस्त के गुजरने की दिल दहला देने वाली खबर से डरी हुई और परेशान हूं। मुझे बिल्कुल अच्छा महसूस नहीं हो रहा है। दिमाग सही फ्रेम में नहीं है। आप सभी की तरह मैं भी इस खबर को पचा नहीं पा रही हूं कि सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं है। #RIPHero #SidharthShuklaTheShiningStar

सिद्धार्थ के लिए गौहर खान ने लिखा पोस्ट
गौहर खान, जो ‘तूफ़ानी सीनियर्स’ की तिकड़ी का भी हिस्सा थीं, सिद्धार्थ के निधन से काफी दुखी हैं। वह उनकी मां से मिलने उनके घर पर भी गई थीं और उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ के घर से उनकी तस्वीरें और दृश्य भी पोस्ट किए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर, बीते गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मुंबई के कूपर अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके घर में उनकी मां और दो बहनों हैं। 40 साल के ऐक्टर सिद्धार्थ ने टीवी की दुनिया में अपनी अलग और खास पहचान बनाई थी। सिद्धार्थ टीवी के कई सुपरहिट रियलिटी शोज के विनर भी रह चुके थे। जैसे- ‘बिग बॉस’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ वहीं दूसरी तरफ कई टीवी शोज के जरिए उन्होंने दर्शकों को दिलों में अपनी खास पहचान बनाई जैसे- ‘बालिका वधू’ और ‘दिल से दिल तक’। उन्हें आखिरी बार एक वेब शो ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ में देखा गया था, जो काफी हिट रहा था।

Leave a Comment