सिराज के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, टीम इंडिया ने 3-0 से जीती सीरीज, ये बना मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 110 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही रोहित ब्रिगेड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है.

मैच का पूरा हाल-

भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए. इसके जवाब में मेहमान टीम 37.1 ओवरों में 169 रनों पर ढेर हो गई. आपको बता दें इस सीरीज के किसी भी मैच में विंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी है.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इइंडिया की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही. कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों में 13, विराट कोहली 00 और शिखर धवन 26 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत नो मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की.

अय्यर ने 111 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 80 रन बनाए. वहीं पंत ने 54 गेंदों में 56 रन बनाए. पन्त ने अपनी दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया. आखिर में चाहर चार चौके और दो छक्के की मदद से 38 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 34 गेंदों में 33 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. ओडियन स्मिथ ने 18 गेंद पर आक्रामक 36 रन बनाकर टीम का स्कोर 120 रन के पार पहुंचाया.

सिराज और प्रसिद्ध की खतरनाक गेंदबाजी

वहीं कप्तान निकोलस पूरन 34 रन बनाकर कुलदीप यादव द्वारा आउट हुए. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा दीपक चाहर ने भी 2 विकेट अर्जित किये. मैच में 80 रन ठोकने वाले श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ़ द मैच जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया.

Leave a Comment