हार्दिक पांड्या के छक्कों से दहला मुंबई, डेविड मिलर-मनोहर ने मचाया घमासान, पत्नी नताशा ने लुटी महफ़िल

आईपीएल 2022 में आज 24वां मैच गुजरात और राजस्थान (Rajasthan vs Gujarat) के बीच खेला जा रहा है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat) 192 रन बनाये. गुजरात की तरफ से हार्दिक ने सर्वाधिक नाबाद 87 रन बनाए.

वहीं राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल, रियान पराग और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट हासिल किया. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात (Gujarat) की शुरूआत बेहद खराब रही. गुजरात की टीम ने 53 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष के तीन विकेट गंवा दिए.

इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. युवा अभिनव मनोहर 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए. मनोहर के आउट होने के बाद डेविड मिलर और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई.

डेविड मिलर 14 गेंदों में 31 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे. राजस्थान (Rajasthan) की तरफ से युजवेंद्र चहल, रियान पराग और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट हासिल किया. हार्दिक पांड्या इसके साथ ही ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले पायदान पर आ गये हैं. जॉस बटलर दुसरे स्थान पर आ गये हैं.

Leave a Comment