आमिर खान (Aamir Khan) अपने फिल्मी करियर को लेकर ही नहीं, बल्कि अपने शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इसी साल आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दे दिया था. इससे पहले साल 2002 में आमिर अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग हुए थे. अब सोशल मीडिया पर यह अफवाहें उड़ रही हैं कि सुपरस्टार अब तीसरी शादी करने की तैयारी कर रहे हैं. अफवाहें है कि आमिर खान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख से तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं. अफवाह है कि आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद शादी करेंगे!
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस अफवाह में जरा सी भी सच्चाई नहीं है. आमिर खान के एक करीबी सूत्र ने उनकी तीसरी शादी वाली बात को झूठा करार दिया है. बता दें, इससे पहले भी बॉलीवुड की ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख और आमिर खान के बीच अफेयर की अफवाहें उड़ी थीं. तब फातिमा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया था. फातिमा ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि कहा, ‘यह काफी अजीब था, मेरी मां टीवी पर ये सब देखती थीं. अगले दिन वह अखबार में मेरी फोटो देखकर बताती थीं ‘देखो तुम्हारी फोटो आई है’. हेडलाइन सुनने के लिए मैं उनसे कहती थी कि पढ़कर बताएं क्या लिखा है? अपने बारे में वो बातें सुन मैं डिस्टर्ब हो जाती थी. फिर जरूरत महसूस हुई कि मुझे अपनी बात सबके सामने रखनी चाहिए.’
फातिमा ने आगे कहा था, ‘अगर कोई आप पर इस तरह के आरोप लगाता है, तो पहला रिएक्शन ये होता है कि आप जवाब देते हैं. अगर आप एग्रेसिव हैं, तो आप ह”मला करेंगे. अगर आप थोड़े विनम्र स्वभाव के हैं, तो भी इस बारे में बात करेंगे, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे इस बारे में कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या कर रहे हैं. जिन्हें बातें बनानी हैं वो बातें बनाकर ही रहेंगे. लोगों का काम है बोलना वो तो बोलेंगे ही.’
इन दो फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं आमिर-फातिमा
बता दें, फातिमा सना शेख फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी के रूप में नजर आई थीं. इसके बाद दोनों ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में साथ काम किया था. बता दें, आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)’ अगले साल यानी 2022 में बैसाखी के अवसर पर रिलीज होगी. पहले ये फिल्म क्रिसमस 2021 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दी गई.
‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी वर्जन है ‘लाल सिंह चड्ढा’
‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी और इसे अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसमें प्रीतम का संगीत और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी वर्जन है. फिल्म की शूटिंग साल 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें देरी हुई है. फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी और एरिक रोथ ने साथ में लिखी है.