आलिया भट्ट हुईं प्रेग्नेंट तो कंडोम कंपनी का ट्वीट हुआ वायरल! VIDEO

कपूर खानदान में जल्‍द नया मेहमान आने वाला है. रणबीर कपूर की पत्‍नी आलिया भट्ट ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में ऐलान किया कि वो मां बनने वाली हैं. उन्‍होंने अपना और रणबीर कपूर का एक फोटो शेयर किया, जहां वह डॉक्‍टर से मिलने गए थे. आलिया के फोटो में नजर आ रहा है कि वह बेड पर लेटी हैं और अल्‍ट्रासाउंड मशीन की स्‍क्रीन की ओर देख रही हैं. इस पोस्‍ट का कैप्‍शन था, ‘हमारा बच्‍चा, जल्‍द आ रहा है’.

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस कपल को बधाई देनी शुरू कर दी. कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स (Durex) भी पीछे नहीं रहा, उसने भी एक फनी पोस्‍ट के जरिए रणबीर-आलिया को बधाई दी. कंडोम कंपनी ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट और और ट्वीट किया.

 

ड्यूरेक्स ने इंस्‍टाग्राम और ट्विटर पर फनी पोस्‍ट में लिखा, ‘महफिल में तेरी, हम तो क्लियरली नहीं थे’. इससे पहले जब रणबीर-आलिया की 14 अप्रैल को शादी हुई थी, तब भी ड्यूरेक्स ने एक फनी पोस्‍ट के जरिए इस कपल को अलग अंदाज में बधाई दी थी.

ड्यूरेक्स का तब पोस्‍ट था, ‘ प्रिय रणबीर और आलिया…महफिल में तेरे, हम न रहे जो, फन तो नहीं है’. ये पोस्‍ट भी तब वायरल हो गया था.

जैसे ही ड्यूरेक्‍स ने ये पोस्‍ट किया, इसके बाद तो लोगों के रिएक्‍शन की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने फनी कमेंट किए. कई लोगों ने कंडोम कंपनी के बधाई के अंदाज की तारीफ की.

वैसे रणबीर और आलिया ने बेहद सादगी भरे अंदाज में बिना किसी लाइमलाइट में आए मुंबई में शादी की थी.

Leave a Comment