इन 7 बॉलीवुड सितारों को जरा भी पसंद नहीं करते संजय दत्त, नंबर 6 था कभी जिगरी दोस्त

संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं हालाँकि फ़िल्मी करियर के हटकर वह अपने निजी जीवन के कारण भी हमेशा चर्चाओं में रहे हैं.

एक तरफ ये अभिनेता काफी दिलदार और मददगार रहा हैं, दूसरी तरफ इंडस्ट्री में उनके दुश्मनों की भी कमी नहीं हैं. आज इस लेख में हम 7 ऐसे स्टार्स के बारे में जानेगे, जिन्हें संजय दत्त बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं.


#1 आमिर खान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के साथ संजय दत्त के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. बताया जाता हैं कि लंबे समय से दोनों के बीच बातचीत हैं. इसके बावजूद ये दोनों दिग्गज ‘पीके’ फिल्म में दिखाई दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करे तो दोनों को साथ काम करने के लिए विधु विनोद चोपड़ा ने राजी किया था.

#2 माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक समय करीबी दोस्त माने जाते थे. दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब सुनने को मिलते थे. यहाँ तक की जल्द ही दोनों जल्द भी करने वाले थे. लेकिन साल 1993 में टाडा केस में संजय दत्त के जेल जाने के बाद माधुरी ने उनसे दूरियां बना ली थी. जिसके बाद से दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी.


#3 पद्मिनी कोल्हापुरी
एक फिल्म की फिल्म के दौरान संजय दत्त एक बार पद्मिनी के पीछे चाक़ू लेकर दौड़ने लगे थे. हालाँकि इस घटना के बाद संजय के पिता सुनील दत्त साहब ने उन्हें रिहब सेंटर भेज दिया था.

#4 राजेश खन्ना
संजय दत्त से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस टीना मुनीम ने राजेश खन्ना के साथ ‘सौतन’ फिल्म में काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कमाल किया था हालाँकि फिल्म की सफलता से संजय दत्त काफी नाराज हो गए थे और राजेश खन्ना को मारने पहुँच गए थे.


#5 शाहरुख खान
संजय दत्त और शाहरुख खान के बीच भी 36 का आंकड़ा हैं. दोनों एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं लेकिन शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में संजय ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी.


#6 सलमान खान
सलमान खान अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनका इस सूची में शामिल होना कोई हैरानी वाली बात हैं. दरअसल एक बार संजय दत्त ने एक शो में सलमान को घमंडी करार दिया था. इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद हैं. मीडिया में दोनों कभी भी मनमुटाव की बात स्वीकार नहीं की हैं लेकिन दोनों इस घटना के बाद कभी भी पहले जैसे एक साथ नहीं दिखे हैं.


#7 गोविंदा
संजय दत्त और गोविंदा की जोड़ी ने कई फिल्मों में काम किया हैं. हालाँकि एक विवादित टेप ने दोनों के बीच के रिश्तों में कड़वाहट खोल दी थी. कुछ वर्षों पहले अंडरवर्ल्ड छोटा शकील और संजय का एक ऑडियो लीक हुआ था जिसमें संजू बाबा अभिनेता गोविंदा को गाली देते हुए बात कर रहे थे. इस विडियो के लीक होने के बाद से संजय और गोविंदा के बीच बातचीत बंद हैं.

Leave a Comment