बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की हाल ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Rani Ki Prem Kahani) फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म के अंदर अभिनेत्री अंजली आनंद (Anjali Anand) ने गायत्री रंधावा का किरदार निभाया है। उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है। अभिनेत्री अंजलि इससे पहले भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है और वह टेलीविजन पर भी नजर आ चुकी है।
लेकिन उनका यहां तक आने का उनका सफर आसान नहीं रहा था। एक समय ऐसा भी था जब उनको मिले हर काम को लोग शक की नजरों से देखते थे कि आखिर इसे कैसे इतना शानदार किरदार मिल गया। अंजली आनंद ने एक इंटरव्यू में अपने टेलीविजन और फिल्मी करियर के बारे में बात की है। अपने इंटरव्यू के दौरान अंजली आनंद ने कहा कि उन्होंने कभी भी खुद पर कोई शक नहीं किया।
लेकिन उनके आसपास ऐसे कई लोग मौजूद थे जो हमेशा उनका हौसला तोड़ते थे। उन्होंने याद किया कि 10 साल पहले जब उन्होंने स्कूल में एडमिशन लिया था तो लोग उनसे कहते थे कि वह कभी भी एक एक्टर नहीं बन सकती हैं। अंजलि ने बताया कि मुझे जब अपने दूसरे ही टेलीविजन शो में मुख्य किरदार मिल गया तो बहुत लोगों को लगा कि मैं इस किरदार के लिए कई लोगों के साथ सोई हूं।
उन्होंने बताया कुल्फी मेरा दूसरा शो था। इस शो के बाद सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए मेरे बारे में बातें लिखी। सब में एक ही बात थी कि एक मोटी लड़की को किसी शो में अहम् किरदार कौन दे सकता है।
जरूर किसी के साथ उसने कंप्रोमाइज किया होगा। इसके साथ ही अंजलि ने बताया कि मुझे हैरत होती है कि लोग क्या सोचते हैं। लोगों को बस यही लगता है कि बिना किसी के साथ सोए आपको काम नहीं मिलता है। मुझे लगता है कि यह सब बातें बेवकूफी से भरी है।