टी20 विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, गेल-रसेल, पोलार्ड समेत इन 8 हिटर को जगह

अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपनी टीम घोषित कर दी है.

इस टीम में कप्तान कीरेन पोलार्ड, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल जैसे 8 जबदस्त हिटर शामिल किए गए हैं. 15 सदस्यीय टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है. टीम में सुनील नरेन को जगह नहीं देने का फैसला चौंकाने वाला है.

टीम में एक अनकैप्ट सदस्य रोस्टन चेस को जगह दी गई है. रोस्टन चेज ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है. उन्होने वेस्टइंडीज के लिए 41 टेस्ट और 29 वनडे मैच खेल हैं. इसके अलावा टीम में लगभग 6 साल बाद तेज गेंदबाज रवि रामपाल की वापसी हुई है. उन्होने अपना आखिर मैच 2015 में खेला था.

टीम में क्रिस गेल, कीरेन पोलार्ड, शिमरोन हेटमेयर, आंद्रे रसेल, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, आंद्रे फ्लेचर और लेंडल सिमंस के रूप में खतरनाक हिटर बल्लेबाज शामिल किए हैं. कीरेन पोलार्ड को टीम का कप्तान बनाया गया है.

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, एविन लेविस, ओबेद मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओसेन थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर। रिजर्व खिलाड़ी: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कोट्रेल, जेसन होल्डर और अकिल होसेन।

Leave a Comment