तालिबान के कब्जे के बाद पाक-अफगान सीरीज को लेकर आया बड़ा फैसला, श्रीलंका में नहीं होगा आयोजन

3 सितंबर से श्रीलंका में होना था आयोजन.

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद वहां के क्रिकेट को लेकर उठ रहे सवालों पर अब विराम लग गया है. रविवार को तालिबान लीडर अनस हक्कानी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमत शहीदी से मुलाकात कर क्रिकेट के समर्थन की पुष्टि कर दी. लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाली वनडे सीरीज को लेकर संशय नजर आ रहा थी. जो अब क्लियर हो गया है.No change in Pak-Afghan ODI series as Taliban love cricket': ACBअफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज अब श्रीलंका में नहीं खेली जायेगी बल्कि इसका आयोजन अब पाकिस्तान में होगा. हांलकी इसकी वजह तालिबान नहीं हैं . इसकी वजह है श्रीलंकाई सरकार द्वारा पूरे देश में 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया जाना, जिसके बाद इस सीरीज को पाकिस्तान में कराने का फैसला किया गया है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी. इसका पहला मुकाबला 3 सितंबर को खेला जाएगा, हालांकि इस श्रृंखला के मैचों के लिए अभी वेन्यू का कोई ऐलान नहीं किया गया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने क्रिकइनफो से बातचीत में सीरीज को पाकिस्तान शिफ्ट करने की पुष्टि की है. इससे पहले खबर आई थी कि अफगानिस्तान की टीम सड़क मार्ग से पाकिस्तान आएगी और फिर यूएई होते हुई श्रीलंका पहुंचेगी.

इस सीरीज को आयोजन पहले यूएई में होना था. लेकिन वहां बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन करवा रहा है इस वजह से इसे श्रीलंका में आयोजित कराने का फैसला किया गया था. लेकिन अब इसे तय समयनुसार पाकिस्तान में आयोजित किया जायेगा.

Leave a Comment