भारतीय कॉमेडी फिल्म Dhamal Movie जिसके निर्देशक इंद्र कुमार और प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया जी हैं। 07 सितम्बर, 2007 में प्रकाशित हुई थी। इस फिल्म में रितेश देशमुख, संजय दत्त, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी आदि प्रमुख कलाकार के रूप में मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि असरानी, संजय मिश्रा, विजय राज, मनोज पाहवा और टिकू तलसानिया सहायक भूमिकाओं में से हैं।
यह बहुत ही मनोरंजक फिल्म है, और Dhamal Movie में एक डायलॉग बहुत ही फेमस है और वह है वेणुगोपाल अय्यर का पूरा नाम जो की Dhamaal movie में taxi driver हैं। इनका पूरा नाम इतना लंबा है कि नाम बताते-बताते ही पूरा रास्ता कट जाता है। आइए जानते है कि वेणुगोपाल अय्यर का पूरा नाम क्या है।
Full name of driver in Dhamaal taxi (Dhamaal Movie driver Full name Hindi)
अय्यर..
वेनुगोपाल अय्यर..
मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर…
चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर…
परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
त्रिचीपल्ली येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
श्रीनिवासना त्रिचीपल्ली येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
राजशेखरा श्रीनिवासना त्रिचीपल्ली येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
शिववेंकटा राजशेखरा श्रीनिवासना त्रिचीपल्ली येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
शिवरामकृष्णा शिववेंकटा राजशेखरा श्रीनिवासना त्रिचीपल्ली येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
लक्ष्मन शिवरामकृष्णा शिववेंकटा राजशेखरा श्रीनिवासना त्रिचीपल्ली येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
जयसूरिया लक्ष्मन शिवरामकृष्णा शिववेंकटा राजशेखरा श्रीनिवासना त्रिचीपल्ली येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
श्रीगोपालवर्धना अटपट्टू जयसूरिया लक्ष्मन शिवरामकृष्णा शिववेंकटा राजशेखरा श्रीनिवासना त्रिचीपल्ली येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
और इस तरह Chinnaswamy Muthuswami venugopal Iyer का Full Name हुआ
प्रभाकरना श्रीगोपालवर्धना अटपट्टू जयसूरिया लक्ष्मन शिवरामकृष्णा शिववेंकटा राजशेखरा श्रीनिवासना त्रिचीपल्ली येक्यापरमपील परमबतूर चिन्नास्वामी मुटूस्वामी वेनुगोपाल अय्यर
हालांकि इनका नाम तो काफी लंबा तो है ही लेकिन, उनके नाम बताने के स्टाइल से और भी ज्यादा लंबा-चौड़ा नाम हो जाता है। दोस्तों धमाल फिल्म बहुत ही ज्यादा कोमेडियन है। इस फिल्म को देखने पर हंसी रोके नही रुकती क्योंकि इस फिल्म का हर सीन इस तरह से दर्शाया गया है कि दर्शक का हंसी से लोट-पोट होना लाजमी है।