बॉलीवुड के इन 10 फेमस स्टार्स के प्यार की निशानी बनी थी मुसीबत का सबब, लव बाइट देख फैंस ने किया था बुरी तरह ट्रोल

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स अक्सर अपनी रील लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। कई सिलेबस तो ऐसे है जो तमाम कोशिशों के बाद भी मीडिया के कैमरे से नहीं बच पाते हैं और उनकी कुछ ऐसी हरकत सामने आ जाती हैं। जिनके कारण उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कुछ हरकतें उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाती हैं।

कहा जाता है कि कैमरों से कुछ नहीं छिपता! बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ ऐसे फोटोज कई बार सामने आ जाते हैं जिनमें अनचाही चीजें नजर आ जाती हैं। आपको कुछ ऐसे ही फोटोज के बारे में बता रहे हैं जिनमें सेलेब्स के कथित लव बाइट्स नजर आए।

करीना कपूर खानlove_bite_kareena_kapoor.pngकरीना कपूर खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं इनमें एक्ट्रेस ने बैकलैस ड्रेस पहनी हुई थी। फैंस को एक्ट्रेस की बैक पर लव बाइट जैसे मार्क दिखाई दिए। रिपोर्ट्स के अनुसार उन दिनों करीना सैफ को डेट कर रहीं थीं उसी दिन सैफ के बॉडी पर भी ऐसा ही कुछ मार्क दिखाया दिया था।

सैफ अली खानlove_bite_saif_ali_khan.png

जिस दिन करीना कपूर उन निशानों के साथ स्पॉट हुईं उसी दिन सैफ अली भी ऐसे ही मार्क के साथ नजर आए। उनकी एक तस्वीर बैकस्टेज से सामने आई जिसमें वे शायद ड्रेस बदल रहे थे। आज सैफ और करीना एक खुश जोड़ी के रूप में हैं।

कैटरीना कैफ

love_bite_katrina_kaif.png

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की ये फोटो भी खूब वायरल रही है वैसे तो कैटरीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद सजग रहती हैं और इस बारे में चर्चा नहीं करती। इस फोटो में उनकी गर्दन पर लव बाइट जैसा मार्क कुछ और ही कहानी कह रहा है।

मलाइका अरोड़ा

love_bite_malaika_arora.png

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी जिसमें लव बाइट जैसा मार्क साफ नजर आ रहा था।

प्रियंका चोपड़ा

love_bite_priyanka.png

प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो बहुत देखी गई थी और चर्चा का विषय बनी थी। इसमें एक्ट्रेस के गले के पास वैसा ही निशान देखा गया।

कंगना रनौत

love_bite_kangana_ranaut.png

एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी ऐसे ही लव बाइट मार्क के साथ देखा गया था।

सलमान खान

love_bite_salman_khan.png

‘कॉफी विद करण’ शो पर खुद को वर्जिन बताने वाले सलमान खान का भी एक ऐसा फोटो वायरल हुआ था जिसमें लव बाइट जैसा मार्क नजर आया था। हालांकि सलमान ने कभी भी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा नहीं की।

शाहरुख खान

love_bite_shahrukh_khan.png

एक जमाने में शाहरुख खान भी गर्दन पर लव बाइट जैसा मार्क लिए कैमरे में कैद हो गए थे। यह तस्वीर तब की है जब वे एक बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए।

सारा अली खान

love_bite_sara_ali.png

सारा अली खान के गर्दन के नीचे दिखे लव बाइट जैसे निशान को देख सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी। लोगों ने तरह—तरह के कयास लगाने शुरू भी कर दिए थे।

अली फजल

love_bite_ali_fazal.png

अभिनेता अली फजल भी इस लिस्ट में शुमार हैं उनकी भी एक फोटो वायरल हुई जिसमें कथित लव बाइट साफ नजर आ रहा था। फिलहाल वह ऋचा चड्ढा के साथ रिलेशन में हैं।