ये 18 एक्टर्स अगर लड़की होते तो कटरीना, दीपिका, करीना सब उनके सामने भरतीं पानी, क्या आपने देखी ये कलाकारी?

सोशल मीडिया भी कमाल की जगह है। कई अनोखी चीजें देखने को मिल जाती हैं। अब बॉलीवुड के 18 एक्टर्स की ऐसी-ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग है। उसे देखकर पहचानने की कोशिश कर रहा है कि वह आखिर कौन है। लोग भी कम नहीं हैं, उन्होंने दिग्गज एक्टर्स की शक्ल को एक्ट्रेस का रूप दे दिया है, जिससे उनको पहचानना मुश्किल होता जा रहा है। आइए आपको भी मिलवाते हैं उनसे और जानते हैं कि क्या आप पहचान पाते हैं या नही?

पहचान कौन?

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर्स की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इसमें लोगों ने अपना जलवा दिखाया और अभिनेता को एक लड़की का रूप दिया। हालांकि वे सभी कूल लग रहे हैं। इन्हें देखकर आप भी एक बार के दीवाने हो जाएंगे।

पहली तस्वीर

पहली तस्वीर

आखिरकार, आप एक बार भ्रमित हो जाएंगे कि आप कौन हैं। हम आपको बता दें कि ये हैं जॉन अब्राहम, जो लड़की होते तो कमाल लगते।

 
दूसरी तस्वीर

दूसरी तस्वीर

इनका चेहरा देख आप थोड़ा बहुत तो पहचान ही गए होंगे। मीम्स बनाने वाले भी कमाल करते हैं। आपको बता दें कि ये धर्मेंद हैं।

तीसरी तस्वीर

तीसरी तस्वीर

प्रीति जिंटा को डिंपल गर्ल कहा जाता है। लेकिन ये वो नहीं। बल्कि शाहरुख खान हैं। इन्हें देखकर एक बार तो ऐसा लग रहा कि मानो सुहाना खान हैं।

चौथी तस्वीर

चौथी तस्वीर

अपने अभिनय का डंका बजाकर सभी को चारों खाने चित्त कर चुके इस एक्टर को पहचान पा रहे हैं? अरे ये दिलीप कुमार हैं।

पांचवी फोटो

पांचवी फोटो

फिल्मों में अपने रफ-टफ वाले अंदाज में नजर आने वाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी लड़की के लुक में कमाल के लग रहे हैं।

छठवीं फोटो

छठवीं फोटो

ये तस्वीर है राकेश रोशन की। इन्हें भी पहचान पाना वाकई मुश्किल है। क्योंकि यह भी बला की खूबसूरत लग रहे हैं।

सातवीं फोटो

सातवीं फोटो

ये चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा… कुछ याद आया? जी ये वही हैं। आपके सबके प्यारे शम्मी कपूर।

आठवीं फोटो

आठवीं फोटो

ढाई किलो का हाथ…कहने वाले एक्टर सनी देओल भी किसी सुंदर बाला से कम नहीं लग रहे हैं।

नवीं फोटो

नवीं फोटो

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शुमार ऋषि कपूर भी अगर लड़की होते तो शायद ऐसे ही दिखाई देते।

दसवीं फोटो

दसवीं फोटो

इस फोटो में एकता कपूर के पापा जितेंद्र हैं। वह एक सफल फिल्म निर्माता थे जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं। इन पर कई महिलाओं की जान चली जाती थी। अगर लड़के ऐसे दिखते तो लाइनों की कोई कमी नहीं होती।

ग्यारहवीं फोटो

ग्यारहवीं फोटो

मीरा कपूर के पति हैं ये। शाहिद कपूर। जिन्हें लोगों ने ऐसा बनाया कि वह बिलकुल पहचाने नहीं जा रहे हैं।

बारहवीं फोटो

बारहवीं फोटो

हुड हुड दबंग-दबंग… बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी अगर लड़की होते तो उनके सामने कटरीना कैफ पानी भरती दिखाई देतीं।

तेरहवीं फोटो

तेरहवीं फोटो

बॉलीवुड के दादा कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती भी लड़की के रूप में काफी प्यारे लग रहे हैं।

चौदहवीं फोटो

चौदहवीं फोटो

ये तस्वीर संजय दत्त की है। वह फीमेल एक्ट्रेस के भेष में काफी अच्छे लग रहे हैं।

पंद्रहवीं फोटो

पंद्रहवीं फोटो

ये तस्वीर राजेश खन्ना की है। उनकी मासूमियक और भोलापन इस फोटो में साफ झलक रहा है।

सोलहवीं फोटो

सोलहवीं फोटो

अभी-अभी नाना बने अनिल कपूर भी अगर लड़की होते तो बेहद खूबसूरत दिखाई देते। जैसे इस तस्वीरे में नजर आ रहे हैं।

सत्रहवीं फोटो

सत्रहवीं फोटो

अक्षय खन्ना के पापा विनोद खन्ना भी अपने समय के कमाल के एक्टर थे। लड़कियां उन पर जान छिड़कती थीं। लेकिन लगता है कि अगर वह ऐसे दिखाई देते तो लड़कों की भी कमी न होती।

अठारहवीं फोटो

अठारहवीं फोटो

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी कमाल के लग रहे हैं। इस तस्वीर से साफ-साफ जाहिर हो रहा है कि बेटी श्वेता इन्हीं को पड़ी है।

Leave a Comment