1 जून की सुबह-सुबह मिल गई बड़ी खुशखबरी, आज से सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, चेक कर लें नए भाव

आज शनिवार की सुबह-सुबह अच्छी खबर आई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर सस्ता कर दिया है. साथ ही एयरलाइंस को राहत दी है. क्योंकि जेट फ्यूल के प्राइसेज भी घट गए हैं. इससे तपती गर्मी में पैसेंजर्स के लिए टिकट के दाम घट सकते हैं. LPG सिलेंडर और जेट फ्यूल के नए रेट्स आज यानी 1 जून ही लागू हो गए हैं.

LPG सिलेंडर हो गया सस्ता

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सुबह 6 बजे जानकारी दी कि 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं. इसके तहत दाम में 69.50 रुपए प्रति सिलेंडर कटौती की गई है. इस लिहाज से दिल्ली में 19KG वाला LPG सिलेंडर 1676 रुपए में मिलेगा. मुंबई में 1629 रुपए, चेन्नई में 1840.50 रुपए और कोलकाता में 1787 रुपए में मिल रहा है. हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किए हैं.

मेट्रो सिटी में 19KG LPG सिलेंडर के दाम

शहर दाम (₹)
मुंबई 1629
कोलकाता 1787
चेन्नई 1840.50
दिल्ली 1676

घट गए ATF के भाव

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने जेट फ्यूल के भाव भी घटा दिए हैं. ऐसे में यात्रियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. क्योंकि OMCs ने ATF की कीमतों में 6673.87 रुपए प्रति किलो लीटर के कटौती की है. नई दरें आज से ही लागू हैं. इससे पहले मई की पहली तारीख को जेट फ्यूल के दाम में 749.25 रुपए प्रति किलो लीटर का इजाफा किया गया था. जबकि अप्रैल में 502.91 रुपए प्रति किलोलीटर और मार्च में 624.37 रुपए प्रति किलोलीटर भाव बढ़े थे.