पाकिस्तान की एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- कम के बदले प्रोड्यूसर ने मेरा शारीरिक शोषण…

पाकिस्‍तान (Pakistan) की एक मशहूर एक्‍ट्रेस ने एक पीटीवी प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ‘डेली औसाफ’ की खबर के मुताबिक एक्‍ट्रेस सहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने कहा है कि प्रोड्यूसर की इच्छाओं को पूरा नहीं करने के कारण उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया.

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट किए गए एक संदेश में एक्‍ट्रेस ने कहा कि ‘पीटीवी में काम करने वाले एक रूमी नाम के प्रोड्यूसर ने मेरा यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. मेरा अनुबंध केवल इस वजह से रद्द कर दिया गया, क्योंकि मैंने उसके साथ सोने की पेशकश को ठुकरा दिया था.’

प्रोड्यूसर की पेशकश को ठुकराया इसलिए काम नहीं मिला

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने सोप ओपेरा के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, जो इस प्रस्ताव को स्वीकार न करने की वजह से समाप्त कर दिया गया था. अनुबंध प्रतिभा पर आधारित था, लेकिन अगले ही दिन समाप्त कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने प्रोड्यूसर की पेशकश को ठुकरा दिया था.

उन्‍होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आगे लिखा, ‘मुझे पता है कि पीएमएल-एन और पीपीपी पार्टी के दौर में प्रतिभाशाली लोगों को किस तरह से आगे बढ़ाया गया. चलो, अब कम से कम वे हलाल स्रोतों से कमाई कर रहे हैं.’ गौरतलब है कि जब भी शोबिज़ उद्योग की बात की जाती है तो यौन उत्पीड़न के आरोप और स्‍कैंडल की भरमार सामने आती है.

यही वजह है कि आम लोग इससे दूरी बनाए रखना ज्‍यादा पसंद करते हैं. इसका मुख्य कारण यौन उत्पीड़न बताया जाता है. अभिनेत्री सहर शिनवारी ने भी अपने बयान में उल्लेख किया है कि 2 साल पहले उनके साथ क्या हुआ था.

Sehar Shinwari on Twitter: "Now I've decided why should I live my life on  directions of other ? Why should I not set my own directions 😇  #NewProfilePic https://t.co/XQzQjpxrFH" / Twitterगौरतलब है कि एक्‍ट्रेस सहर शिनवारी पाकिस्‍तानी टीवी इंडस्‍ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. उनके कई धारावाहिक काफी लोकप्रिय हुए. सहर को एक अभिनेत्री के तौर पर काफी पसंद किया जाता है. हाल में दिए अपने इस बयान के बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
पाकिस्तान की एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- कम के बदले प्रोड्यूसर ने मेरा शारीरिक शोषण करने…

Leave a Comment