अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच (Bangladesh creates history) दिया. पहली बार बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के घर में जाकर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. आपको बता दें अफ्रीका और बांग्लादेश के मध्य 2002 से वनडे सीरीज खेली जा रही है.
तीसरे वनडे मैच बांग्लादेश ने 9 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल 82 गेंद पर 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान तमीम इकबाल ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए.
वहीं शाकिब अल हसन 20 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे. लिटन दास ने 57 गेंद पर 48 रन की पारी खेली.इकबाल और शाकिब की जोड़ी बड़े ही आसानी के साथ 155 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 37 ओवर में 154 रन बनाये थे. बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 5 विकेट लेते ही तेज गेंदबाज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Team's celebration with "Amra korbo joy" song after the series win.#BCB #Cricket #SAvBAN pic.twitter.com/Qw7hva9BHb
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 23, 2022
तस्कीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 5 विकेट हॉल करने वाले पहले बांग्लदेशी गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट नहीं चटकाए थे.