45 की उम्र में अमीषा पटेल की बो’ल्डने’स ने उड़ाए होश, कैमरे के सामने फ्लॉ’न्ट किया टू-पी’स लुक

नई दिल्ली: एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले कुछ वक्त में वह इतनी बो’ल्ड हो गई हैं कि फैंस भी उनका हर अवतार देख हैरान होते रहते हैं. हर दिन एक्ट्रेस अपनी ही बो’ल्ड’ने’स के रिकॉर्ड्स तोड़ती दिखती हैं. अब एक बार फिर से अमीषा का नया लुक सभी के हो’श उड़ गए हैं.

Ameesha Patel के बि’किनी लुक ने उड़ाए होश

अमीषा लगभग हर दिन इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज या फोटोज शेयर करती ही रहती हैं. इसी कारण उनके फॉलोअर्स की लिस्ट भी काफी लंबी होने लगी है. अब एक बार फिर से अमीषा ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्हें बि’कि’नी लुक में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस इस वीडियो में अमेरिका के झंडे के प्रिंट वाली बि’कि’नी कैरी की है.

अमीषा पटेल ने फ्लॉ’न्ट किया बि’कि’नी लुक

अमीषा ने बि’कि’नी के साथ व्हाइट कलर के लो-वे’स्ट शॉ’र्ट्स भी पहने हैं. उन्होंने अपने इस लुक व्हा’इट सनग्लासेस और ओपन हेयर स्टाइल से कंप्लीट किया है.

इसके साथ उन्होंने कान में गोल्ड के हूप ईयररिंग्स पहने हैं. यहां अमीषा किसी गार्डन में टहलती हुई दिख रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस लगातार कैमरे में देखते हुए बो’ल्ड अवतार भी दिखा रही हैं.

45 की उम्र में भी हॉ’ट दिखती हैं अमीषा

अमीषा इस लुक में बेहद हॉ’ट दिख रही हैं. उन्हें देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह 45 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने आज भी खुद को बहुत फिट रखा हुआ है. वहीं, उनकी बो’ल्डने’स के तो खूब चर्चे आज कल हो ही रहे हैं.

Leave a Comment