अपनी ही स्टूडेंट से इश्क कर बैठे थे R Madhavan, शादी तक ऐसे पहुंची थी बात, बेहद फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी

‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले माधवन आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज माधवन के सैंकड़ों फैंस हैं. सैंकड़ों दिलों पर राज करने वाले माधवन ने एक्टर बनने से पहले ही अपनी एक स्टूडेंट को अपना फैन बना लिया था जो आज उनकी पत्नी हैं.
2/6
आर माधवन और सरिता की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म की लव स्टोरी से कम नहीं है. माधवन और सरिता बिरजे की मुलाकात कोल्हापुर के एक वर्कशॉप में तब हुई जब मुंबई के के सी कॉलेज में माधवन बतौर पब्लिक स्पीकिंग टीचर काम कर रहे थे.
आर माधवन और सरिता की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म की लव स्टोरी से कम नहीं है. माधवन और सरिता बिरजे की मुलाकात कोल्हापुर के एक वर्कशॉप में तब हुई जब मुंबई के के सी कॉलेज में माधवन बतौर पब्लिक स्पीकिंग टीचर काम कर रहे थे.
3/6
सरिता बिरजे एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं उन्होंने साल 1991 में महाराष्ट्र में  पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट क्लास में हिस्सा लिया और इंटरव्यू क्लियर कर लिया. इसके बाद सरिता ने माधवन को एक थैंक्यू डिनर पर इनवाइट किया और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई.
सरिता बिरजे एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं उन्होंने साल 1991 में महाराष्ट्र में पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट क्लास में हिस्सा लिया और इंटरव्यू क्लियर कर लिया. इसके बाद सरिता ने माधवन को एक थैंक्यू डिनर पर इनवाइट किया और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई.
4/6
माधवन और सरिता में नजदीकियां बढ़ने लगी. उन्होंने  8 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 1999 में ट्रेडिशनल तमिल रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली.
माधवन और सरिता में नजदीकियां बढ़ने लगी. उन्होंने 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 1999 में ट्रेडिशनल तमिल रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली.
5/6
शादी के 6 साल बाद साल 2005 में सरिता ने एक बेटे को जन्म दिया और कपल पेरेंट्स बन गया. माधवन और सरिता ने अपने बेटे का नाम वेदांत रखा जिसके साथ वे काफी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं.
शादी के 6 साल बाद साल 2005 में सरिता ने एक बेटे को जन्म दिया और कपल पेरेंट्स बन गया. माधवन और सरिता ने अपने बेटे का नाम वेदांत रखा जिसके साथ वे काफी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं.
6/6
माधवन और सरिता की शादी को 24 साल हो चुके हैं और आज भी वो दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आते हैं. वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करते दिखाई देते हैं.
माधवन और सरिता की शादी को 24 साल हो चुके हैं और आज भी वो दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आते हैं. वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करते दिखाई देते हैं.