60 की उम्र में भी बला की खूबसूरत हैं टाइगर श्रॉफ की मां, इस मुस्लिम एक्टर से बने थे संबंध…

बॉलीवुड में जैकी दादा के नाम से 80 के दशक के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे बॉलीवुड में धूम मचाते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने अभी तक चार फिल्मों में जबरदस्त काम किया है। लेकिन क्या आप इस फिल्म हीरोपंती के एक्टर की मां के बारे में जानते हैं…

Tiger
जी हां, जैकी श्रॉफ की पत्नी के बारे में कहा जाता है कि वह बहुत ही खूबसूरत हैं। चलिए देखते हैं उनसे जुड़ी यह खास फोटोज। पहले आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक टाइगर जैकी की दूसरी पत्नी आइशा श्रॉफ के बेटे नहीं हैं। क्योंकि टाइगर में जैकी श्रॉफ जैसी कोई अदा नहीं हैं।

खैर अब बात करते हैं  अब आइशा की तो बता दें कि वह फिल्मी दुनिया से बेहद दूर हैं। लेकिन उन्होंने मॉडलिंग की हुई है। खबर है कि आइशा को जैकी से प्यार हो गया था। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी।

Sahil khan and Ayesha लेकिन 2009 में दोनों के बीच तलाक होने के अफवाह ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था। जिसके बाद दोनों ने ही इसे झूठी खबर साबित किया था। वहीं, एक्टर साहिल खान के साथ मिलकर आइशा ने एक प्रोडक्श कंपनी खोली। बता दें इस प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले गोविंदा की जिस देश में गंगा रहता और बूम फिल्म बनी थी।

खबर है कि आइशा को लेकर साहिल ने उनसे अपने संबंध होने की बात कही थी। आइशा उम्र में साहिल से तकरीबन 17 साल बड़ी हैं।

Leave a Comment