पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मध्य तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. सीरीज पहले ही पाक अपने नाम कर चुका है. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
हले दो मैच हारकर सीरीज गंवाने वाली विंडीज टीम ने तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से महज 37 गेंदों में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
सीरीज के पहले दो टी20 मैचों में फ्लॉप रहने वाले पूरन ने तीसरे मैच में मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. निकोलस पूरण ने पारी के 11वें ओवर में इफ्तिखार अहमद के ओवर में 2 छक्के उड़ाए. कप्तान पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
इससे पहले ब्रैंडन किंग और शेमराह ब्रूक्स ने भी शानदार पारियां खेली. ब्रुक्स और किंग ने मिलकर पावरप्ले में 66 रनों की साझेदारी की. ब्रैंडन किंग ने 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 21 गेंदों में 43 रन जबकि ब्रूक्स ने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन की पारी खेली.
वहीं DM ब्रावो 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. पाक की तरफ से वसीम जूनियर ने 2 विकेट जबकि धानी ने एक विकेट हासिल किया. निकोलस ने इस साल सर्वाधिक टी 20 रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा (424 रन) को पीछे छोड़ा.