हाईकोर्ट के फैसले के बाद एग्जाम हॉल से बाहर आ गईं छात्राएं, कहा- बिना हि’जाब के नहीं देंगे परीक्षा

कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा स्कूलों में यूनिफार्म ही पहनने का फैसला देने के बाद राज्य के एक कॉलेज की 35 छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. और वे परीक्षा हॉल से बाहर आ गईं. ये छात्राएं कॉलेज में हि’जा’ब पहनकर ही परीक्षा देने पहुंची थीं.

छात्राओं ने कहा है कि वे अपने अभिभावकों से चर्चा करने के बाद तय करेंगी कि वे बगैर हि”जाब के कक्षा में हाजिर होंगे या नहीं. एक छात्रा ने यह भी कहा कि हम हिजा’ब पहनकर ही परीक्षा देंगे और यदि इसे उतारने को कहा गया तो परीक्षा नहीं देंगे.

कर्नाटक हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को ‘हि’जाब मामले में अहम फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि हिजा’ब पहनना इ’स्लाम की आवश्यक परंपराओं में शामिल नहीं है. यूनिफॉर्म तय करना एक उचित है और विद्यार्थी इसका विरोध नहीं कर सकते.

कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा स्कूलों में यूनिफार्म ही पहनने का फैसला देने के बाद राज्य के एक कॉलेज की 35 छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. और वे परीक्षा हॉल से बाहर आ गईं. ये छात्राएं कॉलेज में हि’जा’ब पहनकर ही परीक्षा देने पहुंची थीं.

छात्राओं ने कहा है कि वे अपने अभिभावकों से चर्चा करने के बाद तय करेंगी कि वे बगैर हि”जाब के कक्षा में हाजिर होंगे या नहीं. एक छात्रा ने यह भी कहा कि हम हिजा’ब पहनकर ही परीक्षा देंगे और यदि इसे उतारने को कहा गया तो परीक्षा नहीं देंगे.

कर्नाटक हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को ‘हि’जाब मामले में अहम फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि हिजा’ब पहनना इ’स्लाम की आवश्यक परंपराओं में शामिल नहीं है. यूनिफॉर्म तय करना एक उचित है और विद्यार्थी इसका विरोध नहीं कर सकते.

Leave a Comment