देश के कुछ राज्यों में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने पर विचार किया जा रहा है।
यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने इस कानून का मसौदा भी तैयार कर लिया है। इस कानून पर चर्चा के बीच में आइए जानें देश के कुछ बेहद चर्चित मुस्लिम नेताओं में किसकी कितनी संतान हैं।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम कुदसिया है तो बेटे का नाम सुल्तान उद्दीन ओवैसी है।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला की भी दो ही संतान है। दोनों बेटों के नाम जमीर और जहीर है।
बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी का नाम सीमा नकवी है। इस दंपति के एक बेटे हैं। बेटे का नाम अतहर है।
बीजेपी के ही कद्दावर मुस्लिम नेता सैयद शाहनवाज हुसैन के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम अरबाज और छोटे की नाम अदीब है।
यूपी के रामपुर से लोकसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के भी दो बेटे हैं। बेटों के नाम अब्दुल्ला और अदीब है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के एक बेटे और बेटी हैं। बेटी का नाम सोफिया और बेटे का सद्दाम है।