राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बहुत ही शांत स्वाभाव वाला व्यक्ति माना जाता है|
CRED के विज्ञापन में वो बहुत ही गुस्से में नजर आये और अंत में उन्होंने बल्ले को हाथ में उठाते हुए खुद को इंदिरा नगर का गुंडा बताया था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को अपने ऑलराउंड खेल से जीत दिलाने वाले दीपक चाहर ने राहुल द्रविड़ को पूरे इंडिया का गुंडा बताया।
चाहर ने पहले मैच में नाबाद 69 रन की पारी खेली थी और मैच के बाद द्रविड़ को भी श्रेय दिया था। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आये दीपक चाहर ने राहुल द्रविड़ के ‘इंदिरानगर का गुंडा’ उपनाम का जिक्र किया और इसे आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राहुल द्रविड़ को ‘इंडिया का गुंडा’ बताया।
चाहर ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल द्रविड़ सर सिर्फ इंदिरानगर का गुंडा नहीं है बल्कि पूरे इंडिया के बन गए हैं। इसके बाद तुरंत जोर से हंस पड़े।
गौरतलब है कि CRED के उस विज्ञापन में राहुल द्रविड़ के गुस्से वाला अंदाज बहुत ही ज्यादा चर्चित हुआ था और उनका वीडियो वायरल हो गया। कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी द्रविड़ के इस अवतार को देखकर हैरानी जताई थी और उनके इस अंदाज को पसंद किया था।
आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच 47 ओवरों का कर दिया गया और भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 43.1 ओवर में सिर्फ 225 रन पर सिमट गई।
डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को 227 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 39 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए अकीला धनंजय और प्रवीन जयाविक्रमा ने 3-3 विकेट झटके।
अविष्का फर्नान्डो ने 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी। भारत के लिए राहुल चाहर ने 3 विकेट, चेतन सकारिया ने 2 विकेट झटके।