VIDEO:बाबर आजम ने दूसरे टी 20 में रचा इतिहास, तोड़ा रोहित-कोहली का विश्व रिकॉर्ड, बने T20 के नंबर 1 बल्लेबाज

पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टी 20 में वेस्ट इंडीज की टीम को मात दी।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

बाबर ने टी-20 में 20 अर्धशतक 56 पारियों में किए हैं जबकि कोहली ने इसके लिए 62 पारियां खेली थीं। खास बात यह है कि भारतीय रन मशीन रोहित शर्मा को इस कमान तक पहुंचने के लिए 99 पारियां लगी थीं।

बाबर ने दूसरे टी-20 में मैच में तब क्रीज पर पैर रखा था जब पांचवें ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शरजील खान पवेलियन लौट गए थे। बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। उन्होंने 40 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए।

साथ ही पाकिस्तान टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। बाबर के साथ बल्लेबाजी कर रहे रिजवान ने 36 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।

बाबर की पिछली 7 पारियां का स्कोर
19 बनाम इंगलैंड (वनडे)
158 बनाम इंगलैंड (वनडे)
85 बनाम इंगलैंड (टी-20)
22 बनाम इंगलैंड (टी-20)
11 बनाम इंगलैंड (टी-20)
— बनाम इंगलैंड (टी-20)
51 बनाम विंडीज (टी-20)

आपको बता दें लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने तूफानी अर्धशतक जड़ा।

कैरेबियन टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ छह रन देकर एक विकेट लिया।

Leave a Comment