मज़ेदार जोक्स- पत्नी एक हफ्ते से कुत्ता खरीदने का जिद कर रही थी पति तंग आकर समझ में नहीं

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

आज बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में

पनीर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था…!

हिम्मत करके पूछा, तो बोली – चुपचाप खा लो,

सब्जी का नाम ही ‘खोया पनीर’ है…!

Joke-2

लड़का (रोमांटिक अंदाज में) – जान देखो,

मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं…!

लड़की – सो स्वीट… क्या लाए हो…?

लड़का – जूं निकालने वाली कंघी…!

फिर लड़के की हुई जोरदार कुटाई…!

Joke-3

joke

Joke-4

बड़ी कंप्यूजन है…

संता की नई-नई शादी हुई, संता बहुत कंफ्यूज हो गया

बंता ने पूछा क्या हुआ?

संता- यार मेरी बीवी की स्माइल देखकर मैं कंफ्यूज हो जाता हूं

बंता- मतलब?

संता- वो जब भी हंसती है… पता ही नहीं चलता..

हंसकर देख रही है या देखकर हंस रही है…

Joke-5

12 साल बाद पति जेल से छूटा

मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थक्का

हुआ घर पहुंचा। घर पहुंचते ही

बीवी चिल्लाई – कहां घूम रहे थे इतनी देर?

आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?

पति वापिस जेल चला गया।

Joke-6

मरीज – डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है…?

डॉक्टर – क्या समस्या है…?

मरीज – दो-चार दिन से लीवर में दर्द हो रहा है…!

डॉक्टर – शराब पीते हो…?

मरीज – हां, पर छोटा पैग ही बनाना, अभी मूड नहीं है…!

Joke-7

मनोज – पापा ! आप अन्धेरे से डरते है ?

पापा – नहीं बेटा |

मनोज – बादल, बिजली, और शोर से ?

पापा – बिल्कुल नहीं |

मनोज – इसका मतलब है पापा,

आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते है |

Joke-8

कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है,

वाह… वाह…

कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है,

कभी 10 रुपये वाला चिप्स खरीद के देखो,

उसमें 7 रुपय की हवा और 3 रुपय की चिप्स होती है….!!

Joke-9

गर्लफ्रेंड- तुम शराब बहुत पीने लगे हो…!

बॉयफ्रेंड- अरे ये चीज़ ही ऐसी है…!

गर्लफ्रेंड- बोतल पर तो साफ़-साफ़ लिखा होता है “खतरा”

फिर भी क्यों पीते हो…?

बॉयफ्रेंड- अरे पगली हम “खतरों के खिलाड़ी” हैं…!!

Joke