मास्टरनी: अगर मैं तुम्हारी ‘मम्मी’ होती तो तुम्हें 2 दिन में गधे से इंसान बना देती।

पति बेड पर बैठकर लैपटॉप पर काम रहा था
पास में पत्नी आराम से लेटे हुए मोबाइल देख रही थी

अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंगटोन बजी

फोन फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था

पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस

पर पत्नी का मैसेज आया था, “आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना”

क़सम से एक बार तो रोना ही आ गया…

बंटू- पंजाब में Whatsapp पे ये मेसेज फैला है कि “कर्फ्यू लगने वाला है,

पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाड़ियां फुल करा लो”
सारे पंजाबी गाड़िया लेके लाईन में लग गए..
एक बूढ़ा आकर चिल्लाया, “अरे गधों, जब कर्फ्यू ही लग जाना है

तो गाड़ियां क्या अपने Bedroom में चलाओगे! फिर क्या…
पम्प छोड़ कर ठेकों पर लाईन लग गई

 

Interviewer- Risk Taking Capacity कितनी है आपकी?
Candidate- Sir भगवान से अगले जन्म मे भी same wife मांगी है
Selected

 

संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी

जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे
संजू- बस अंकल, इसलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं
दे जूते….दे चप्पल….

बंटू- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
तभी एक पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही मोटर बंद कर दूंगा..