Funny jokes: मैडम- टीटू तेरी नजर कहां है…? टीटू- सॉरी मैडम…! मैडम- ज्यादा स्मार्ट मत बन…

इंसान का जीवन काफी व्यस्त हो चुका है। दिन भर इंसान अपने काम धंधे में लगा रहता है। उसके पास खुद के लिए भी समय नहीं है। अपनी बिजी लाइफ से जैसे-तैसे समय निकालकर वह परिवार के लोगों के साथ वक्त गुजारने की कोशिश करता है। लेकिन खुशी तभी मिलती है जब इंसान दिल से खुश रहता है। जो इंसान हमेशा खुश रहता है उसकी सेहत भी अच्छी रहती है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-

Joke-1

Joke-2

काम पर से थक हार कर घर आया, सोफे पर बैठ गया….!

पत्नी ने पानी का गिलास दिया और बच्चे ने मार्कशीट सामने रखी….!

हिंदी 44
अंग्रेजी 35
गणित 37

आगे कुछ पढ़ने से पहले…

“बेटा ! क्या मार्क है ये ? गधे, शर्म नहीं आती तुझे ? नालायक है तू नालायक…”

पत्नी- अरे आप सुनो तो….?

“तू चुप बैठ! तेरे लाड़ प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे……

नालायक,अरे बाप दिनभर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क लाता है….!”

लड़का चुपचाप गर्दन नीचे…..!

“अरे सुनो… तो……!”

“तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल. आज इसको बताता हूँ….!”

“अरे……!”

पत्नी का आवाज बढ़ गयी, मैं थोडा रुक गया……!”

“सुन तो लो जरा!”

“सुबह अलमारी साफ करते समय मिली आपकी ही मार्कशीट है वो…”

भयानक सन्नाटा….!!

Joke-3

जापान ने 5G सिम भी लांच कर दी….!

चीन ने शीशे का पुल बना दिया और हमारे भारत के युवा,

अभी पेड़ पर दिल खुरच कर उसमें तीर घुसाकर

लिख रहे हैं, “कलुआ लव चिंकी”

Joke-4

Joke-5

एक अनपढ़ नेता हेल्थ मिनिस्टर बन गया और बनते ही

मीडिया के साथ एक हॉस्पिटल में रेड कर दी….!

उसने देखा कि 2 पेशेंट को ऑक्सीजन सिलिंडर लगाया गया

था और तीसरे को नहीं.

मिनिस्टर ने अकड़ से पूछा- “2 मरीज CNG पर हैं, तीसरा क्यों नहीं”?

डॉक्टर ने मिनिस्टर को ऊपर से नीचे तक देखा

और शांति से बोला, “सर…ये पेट्रोल से चल रहा है”.

Joke-6

सभी लोग इंतज़ार कर रहे हैं कि….

सनी लिओनी KBC में आये और अमिताभ ये कहे कि….

आइये देखते हैं…..

इनके जीवन से जुड़ा दिलचस्प वीडियो…!!

Joke-7

Joke-8

एक पंजाबी ने गलती से दूसरे के मोबाइल नंबर पर बैलेंस डलवा दिया,

जब गलती का एहसास हुआ तो पंजाबी ने उसे सैकड़ो फोन कॉल कर डाली पर उधर से किसी ने फोन नहीं उठाया…!

आखिर में पंजाबी ने उसको मैसेज किया, लश्कर-ए-तैयबा में आप का स्वागत है….

बैलेंस स्वीकार करके आप हमारे मेम्बर बन गए है ,सतर्क रहियेगा ,

सरकारी एजेंसिया आप पर नजर रखे हैं संभल कर फोन इस्तेमाल करियेगा…..!”

तुरन्त घबराया हुआ उसका फ़ोन आया कि यह क्या माजरा है……?

पंजाबी ने कहा- बैलेंस वापस करके आप लश्कर-ए-तैयबा की मेम्बरशिप कैंसल करवा सकते हैं…!

बस फिर क्या था थोड़ी देर में पैसा वापस आ गया…!

शिक्षा- पंजाबी का पैसा मारना आसान नही होता…..!!

Joke-9

पति (पत्नी से)- प्रिये, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं….!

पत्नी- तो क्या मैं नहीं करती? मैं तो तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं…!

पति- पर तुम तो दिन रात मुझसे ही लड़ती रहती हो….!

पत्नी- जानू, तुम ही तो मेरी दुनिया हो….!!

Joke-10