इतने पैसे में आपके यहाँ नाचने आ जाएंगे ये बॉलीवुड सितारे, जानिए एक शादी की कितनी लेते हैं फीस

शादी-ब्याह हो या फिर कोई पार्टि या फिर कोई इवेंट, हर जगह बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की मौजूदगी आजकल फैशन बन गया है। ये स्टार्स जिस पार्टी या इवेंट में शामिल हो जाते हैं, उस इवेंट की रौनक बढ़ जाती है। यही वजह है कि कई लोग अपने यहां शादियों में खासतौर पर इन स्टार्स को लाखों-करोड़ों रुपये देकर बुलाते हैं, ताकि उनकी शादी या पार्टी को लोग सालों तक याद रखें। तो चलिए आपको बताते हैं कि यदि आपको इन फ़िल्म स्टार्स को अपने यहां पार्टी में बुलाना हो और या फिर इनसे परफॉर्म करवाना हो तो आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे।
जानिए शादियों में डांस करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लेते हैं कितनी फीस
shahrukh_khan_dance.jpg
शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह ‘शाहरुख खान’ जल्दी किसी की शादी में परफॉर्म करने नहीं जाते। मगर जब जाते हैं तो एक मोटी रकम भी चार्ज करते हैं। वह एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए तीन करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

salman_khan_dance.jpg
सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान कई सालों से लोगों की शादियों और पार्टियों में परफॉर्म करते आए हैं और वह लोगों की सबसे फेवरेट चॉइस में भी शामिल हैं। उनका नाम सुनते ही उनका खास अंदाज लोगों की आंखों के सामने घूमने लगता है। सलमान किसी पार्टी में डांस करने के लिए 1.25 से 2 करोड़ रूपए तक ले लेते हैं। दिल्ली में एक प्राइवेट वेडिंग में कुछ ही मिनटों की परफॉर्मेंस के लिए सलमान ने साढ़े तीन करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

akshay_kumar_1.jpg
अक्षय कुमार

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अक्षय की तो पूरी दुनिया दीवानी है। वैसे तो अक्षय इस तरह के इवेंट कम ही अटेंड करते हैं और अगर करते भी हैं तो उनकी ये शर्त होती है कि इवेंट लेट नाइट तो नहीं है, तभी वो परफॉर्मेंश के लिए एग्री होते हैं, क्योंकि, उन्हें देर रात तक घर से बाहर रहना पसंद नहीं है। आपको बता दें, वे किसी इवेंट में शामिल होने के लिए 1.5 करोड़ के करीब चार्ज करते हैं और अगर परफॉर्म करना हो तो लगभग 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

hrithik_roshan_dance.jpg
ऋतिक रोशन

इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर और एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन का अंदाज ही इतना ज़बरदस्त होता है कि कोई भी उन्हें अपने फंक्शन में बुलाने की इच्छा रखता है। ऋतिक किसी पार्टी में परफॉर्म करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं।

ranbir_kapoor_dance.jpg
रणबीर कपूर

शायद आपको मालूम नहीं हो लेकिन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी पैसे लेकर आपकी शाम को गुलजार करने के लिए तैयार रहते हैं। कपूर खानदान के सबसे युवा अभिनेता और कई सारी लड़कियों के फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर एक इवेंट में आने के लिए दो करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

ranveer_singh_dance.jpg
रणवीर सिंह

अपनी एनर्जी, जोश और फैशन लुक्स के लिए पूरी इंडस्ट्री में मशहूर रणवीर सिंह किसी इवेंट में शामिल होने के लिए 70 लाख रुपये लेते हैं और अगर उनसे डांस परफॉर्मेंस भी करवाना हो तो वो एक करोड़ रुपए अलग से लेते हैं।

deepika_padukone_dance.jpg
दीपिका पादुकोण

तो वही बॉलीवुड की सबसे टॉप की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक इवेंट में शिरकत करने के लिए 1 करोड़ रुपए लेती है।
priyanka_chopra_dance.jpg
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कई प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में धमाल मचाया है। अगर आप प्रियंका को अपनी शादी में या किसी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए बुलाना चाहते तो आपको अपनी जेब से 2.5 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

katrina_kaif_dance.jpg
कैटरीना कैफ

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन डांसर्स से एक है। ऐसे में कटरीना किसी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए भी अच्छा खासा पैसे तो जरूर लेंगी। चंद मिनटों की परफॉर्मेंश के लिए कैटरीना 3.5 करोड़ रुपए लेती है।

karina_kapoor_khan.jpg
करीना कपूर

बेबो यानी करीना कपूर के हुस्न की भी पूरी दुनिया कायल है। उन्हें अगर आपको पार्टीज़ में बुलाना हो तो कम से 1 करोड़ खर्च करना होगा, और अगर डांस भी करवाना हो तो ये फीस बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो जाएगी।

anushka_sharma_dance.jpg
अनुष्का शर्मा

कप्तान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा किसी पार्टी में शामिल होने के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं और डांस के लिए 70 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
sunny_leone_dance.jpg
सनी लियोनी

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी का नाम सुनते ही उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों का दिल मचलने लगता है। वह 30 मिनट से कम की स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 25 से 35 लाख रुपये ही लेती हैं।

malaika_arora_dance.jpg
मलाइका अरोड़ा

जब स्क्रीन पर मलाइका अरोड़ा आइटम सांग्स पर डांस करती है, तो उनके डांस मूव्स से पता नहीं कितनों के दिल मचल जाते हैं, तो सोचिए उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना कैसा एक्सपीरियंस होगा। अपने डांस के लिए मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा किसी सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए 25 से 35 लाख चार्ज करती हैं।

bipasha_basu.jpgबिपाशा बसु

बिपाशा कुछ मिनटों की परफॉर्मेंस के लिए 25 से 35 लाख चार्ज करती हैं।

Leave a Comment